Advertisment

Jharkhand Political Crisis: आज रांची शिफ्ट किए जा सकते है विधायक !, जारी है सियासी संकट, जानें क्या है मसला

सियासी संकट के बीच विधायकों की टीम एक जगह तीन बसों में भरकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे थे जहां पर बस के सफर के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ सेल्फी शेयर की थी।

author-image
Bansal News
Jharkhand Political Crisis: आज रांची शिफ्ट किए जा सकते है विधायक !, जारी है सियासी संकट, जानें क्या है मसला

झारखंड। Jharkhand Political Crisis राज्य की सियासत में घमासान जहां पर मचा हुआ है वहीं पर तीन दिनों से चल रहे सियासी संकट के बीच विधायकों की टीम एक जगह तीन बसों में भरकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे थे जहां पर बस के सफर के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ सेल्फी शेयर की थी।

Advertisment

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बयान

आपको बताते चलें कि, सियासी संकट के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बड़ा बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने सभी विधायकों से चर्चा कर सभी विधायकों के रांची में रहने के निर्देश जारी किए है। बताया जा रहा है कि, यहां पर बैठक के दौरान सीएम सोरेन से चर्चा की जाएगी और रणनीतियों को लेकर चर्चा भी की जाएगी। माना जा रहा है कि, सीएम सोरेन पिकनिक मनाने रांची से दूर किसी स्थान जा सकते है जिसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

29 सितंबर को इस मामले पर आएगा बयान 

आपको बताते चलें कि, 29 सितंबर को CM हेमंत सोरेन के छोटे भाई वसंत सोरेन की विधायकी को लेकर फैसला आना है। इसकी सुनवाई लगभग पूरी कर ली गई है। कहा जा रहा है कि, सीएम सोरेन की विधायकी को लेकर फैसला आ सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें