Advertisment

jharkhand political crisis: झारखंड की राजनीति के चलते छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हुआ तेज

jharkhand political crisis: झारखंड की राजनीति के चलते छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हुआ तेज

author-image
Bansal News
jharkhand political crisis: झारखंड की राजनीति के चलते छत्तीसगढ़  का सियासी पारा हुआ तेज

RAIPUR: झारखंड के मामले पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है.सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने तो ये भी कह दिया है कि, प्रजातंत्र का चीरहरण बीजेपी कर रही है.जिसपर बीजेपी ने भी सीएम भूपेश पर निशाना साधा.सीएम भूपने ने आरोप लगाए है कि, देश भर में बीजेपी चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही हैं, विधायकों के खरीद-फरोख्त में लगी हुई है.ईडी,आईटी के जरिए विपक्षी विधायकों को डराया जा रहा है.. इसलिए विधायकों को महफूज रखना पड़ रहा है.सीएम भूपेश ने तो डॉ. रमन सिंह से झारखंड के राज्यपाल को लेकर भी कई सवाल पूछे.

Advertisment

छत्तीसगढ़ में ये है झारखंड की राजनीति का असर

सीएम भूपेश के बयान पर बीजेपी का भी जवाब आया.विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा जिस पार्टी के विधायकों को अपने पार्टी पर विश्वास नहीं.वो इस प्रकार के अनर्गल बयान देते है.इसलिए कांग्रेस समाप्ति की तरफ जा रही है.कुल मिलाकर झारखंड की सियासी उठापटक ने छत्तीसगढ़ का पारा चढ़ा दिया है. एक तरफ बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है.अब देखना होगा झारखंड की सियासी उठापटक को लेकर शुरू हुई बयानबाजी कब थमती है.

jharkhand news #jharkhand jharkhand politics hemant soren jharkhand Jharkhand CM Hemant Soren jharkhand hemant soren news hemant soren jharkhand cm hemant soren jharkhand news jharkhand hemant soren Bihar Political Crisis bihar politics crisis bihar politics crisis live update jharkhand cm jharkhand crisis jharkhand mukti morcha jharkhand political crisis jharkhand political news jharkhand politicsl crisis political crisis jharkhand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें