RAIPUR: झारखंड के मामले पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है.सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने तो ये भी कह दिया है कि, प्रजातंत्र का चीरहरण बीजेपी कर रही है.जिसपर बीजेपी ने भी सीएम भूपेश पर निशाना साधा.सीएम भूपने ने आरोप लगाए है कि, देश भर में बीजेपी चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही हैं, विधायकों के खरीद-फरोख्त में लगी हुई है.ईडी,आईटी के जरिए विपक्षी विधायकों को डराया जा रहा है.. इसलिए विधायकों को महफूज रखना पड़ रहा है.सीएम भूपेश ने तो डॉ. रमन सिंह से झारखंड के राज्यपाल को लेकर भी कई सवाल पूछे.
छत्तीसगढ़ में ये है झारखंड की राजनीति का असर
सीएम भूपेश के बयान पर बीजेपी का भी जवाब आया.विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा जिस पार्टी के विधायकों को अपने पार्टी पर विश्वास नहीं.वो इस प्रकार के अनर्गल बयान देते है.इसलिए कांग्रेस समाप्ति की तरफ जा रही है.कुल मिलाकर झारखंड की सियासी उठापटक ने छत्तीसगढ़ का पारा चढ़ा दिया है. एक तरफ बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है.अब देखना होगा झारखंड की सियासी उठापटक को लेकर शुरू हुई बयानबाजी कब थमती है.