Advertisment

Jharkhand News: व्यवसायी से ऐसे किया पांच करोड़ रुपये की लूट, पढ़ें विस्तार से

author-image
Bansal news
Datia Unav: दतिया उनाव मामले में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

गिरीडीह। झारखंड पुलिस ने गुजरात के एक व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की लूट के मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

घटना 21 जून की है जब व्यवसायी एक वाहन से से पटना से कोलकाता जा रहे थे, रास्ते में बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये लूट लिये।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस ने अपराध में शामिल छह व्यक्तियों को धनबाद, चतरा और हजारीबाग से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.24 करोड़ रुपये बरामद किए हैं और वाहन जब्त कर लिया है।

'उन्होंने बताया कि सात अपराधियों का एक गिरोह जीपीएस के जरिए वाहन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि वाहन में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जायी जा रही थी।

Advertisment

21 जून को हुई थी वारदात

मालूम हो कि बीते 21 जून की रात मयूर सिंह जडेजा डीवाई कंपनी का पांच करोड़ रुपया पटना से लेकर कोलकाता जा रहे थे। रास्तें में जमुआ थाना क्षेत्र में उन्होंने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया।

पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर जाने के पश्चात स्कॉरपियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके गुजरात के व्यवसायी की कार को रोक दिया। इसके बाद गुजरात के व्यवसायी तथा उनके कार चालक को अपने कब्जे में लेकर कार में रखे हुए पांच करोड़ रुपए लूट लिए।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि इस लूट कांड में धनबाद के करीम अंसारी, पलटन टांड़ के विनोद विश्वकर्मा, फकीरडीह के बबन अंसारी को गिरिडीह जिले की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है, जबकि इटखोरी के पचमो गांव के आजाद को नाटकीय ढंग से बरही में गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Chemical Weapon: US ने रासायनिक हथियारों के भंडारण को किया नष्ट, राष्ट्रपति बिडेन ने की घोषणा

Black Turmeric Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं काली हल्दी, जानिए इसके और भी लाभ

Bhopal School News: निजी स्कूलों की नहीं खैर! बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

Advertisment

Sara Ali khan Video: मुंबई के बैंडस्टैंड पर अपनी दोस्त संग वॉक करती नजर आई सारा, सादगी देख फैंस हुए खुश

jharkhand news Gujarat News jharkhand crime Chatra Crime Chatra Robbery Gujarat businessman robbed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें