Advertisment

Jharkhand Nav Hadsa: नाव नदी में डूबी, डेढ़ दर्जन लोग लापता

Jharkhand Nav Hadsa: नाव नदी में डूबी, डेढ़ दर्जन लोग लापता jharkhand-nav-hadsa-boat-sinks-in-river-one-and-a-half-dozen-people-missing

author-image
Bansal Desk
Jharkhand Nav Hadsa: नाव नदी में डूबी, डेढ़ दर्जन लोग लापता

जामताड़ा झारखंड के जामताड़ा के बराकर नदी में बृहस्पतिवार की शाम तेज बारिश एवं आंधी के बीच एक यात्री नौका के पलटने की घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के डूबने की आशंका है जबकि डूब रहे पांच लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बराकर नदी में बीती शाम नौका पलट गयी, उसमें लगभग दो दर्जन लोग सवार थे, जिनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से पांच लोगों को बचा लिया ।  उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है जबकि उनकी तलाश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी लगी हुई है।       घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा बृहस्पतिवार रात्रि घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया ।

उपायुक्त ने बताया कि दुर्घटना में नदी में डूब रहे पांच लोगों को बचा लिया गया है और एनडीआरएफ के जवान अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि नाव में वास्तव में कितने लोग सवार थे।

Jharkhand News in Hindi jharkhand news today Jharkhand ki khabar barak nadi barak nadi hadsa barak river accident jharkhand jamtara jamtara nadi hadsa Jharkhand Nav Hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें