Advertisment

Jharkhand SSC: सरकार ने भोजपुरी, मगही को SSC परीक्षाओं में किया शामिल

Jharkhand SSC: सरकार ने भोजपुरी, मगही को SSC परीक्षाओं में किया शामिल jharkhand-government-includes-bhojpuri-magahi-in-ssc-exams

author-image
Bansal Desk
Jharkhand SSC: सरकार ने भोजपुरी, मगही को SSC परीक्षाओं में किया शामिल

रांची। विपक्ष के भारी दबाव में झारखंड सरकार ने आखिरकार शुक्रवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (झारखंड एसएससी) की मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में जिलास्तरीय पदों के लिए क्षेत्रीय/जनजातीय भाषाओं की सूची में मगही, अंगिका एवं भोजपुरी को भी शामिल कर लिया।

Advertisment

जारी की नई अधिसूचना

राज्य सरकार द्वारा देर शाम जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पिछले वर्ष 24 दिसंबर को इस संबंध में जारी अधिसूचना को रद्द करते हुए एक नई अधिसूचना जारी की जा रही है और इस अधिसूचना में राज्य सरकार ने विशेषकर पलामू, गढ़वा एवं चतरा जिलों के लिए भाषा परीक्षण की सूची में मगही और भोजपुरी को भी शामिल कर लिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इसके अलावा दुमका तथा संथाल परगना के कई जिलों की भाषा की सूची में अंगिका को भी शामिल कर लिया गया है। पहले राज्य सरकारा द्वारा इस परीक्षा के उद्देश्य से अधिसूचित सूची में इन भाषाओं को स्थान नहीं दिया गया था, जिसे लेकर भोजपुरी और मगही भाषा भाषियों में भारी रोष था। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला था और उनके समक्ष इस मामले में अपना पक्ष रखा था।

jharkhand news #jharkhand bihar jharkhand news live bihar jharkhand news jharkhand bihar news live jharkhand news live jharkhand news live today bhojpuri bhojpuri album bhojpuri and magahi bhojpuri and maithili protest in jharkhand bhojpuri in jharkhand bhojpuri new song bhojpuri song bhojpuri top song jharkhand cm news jharkhand includes bhojpuri and magahi in SSC exam protest against bhojpuri in jharkhand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें