झारखंड । 30 August School Holiday इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर स्कूली बच्चों को फिर खुशखबरी मिलने वाली है जहां पर तीज को मौके पर झारखंड सरकार ने 30 अगस्त की छुट्टी का ऐलान किया है। जिसका बड़ा आदेश जारी किया गया है।
स्कूलों के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रहेगी छुट्टी
आपको बताते चलें कि, तीज त्यौहार को लेकर जहां पर राज्य में तैयारियों का माहौल बना हुआ है वहीं पर स्कूलों के साथ-साथ कुछ प्राइवेट सेक्टर में 30 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है। आपको बताते चलें कि, पहले तीज को लेकर 31 तारीख की छुट्टी निर्धारित की गई थी। लेकिन झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विभाग से संशोधन करने की मांग की गई। विभाग ने मांग को मानते हुए 31 की बजाय अब 30 तारीख को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।
विभाग ने आदेश में कही ये बात
आपको बताते चलें कि, झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विभाग ने आदेश में कहा गया है कि 31 अगस्त के जगह अब स्कूलों में 30 अगस्त को छुट्टी रहेगी। स्कूल पूर्व की भांति 31 अगस्त को संचालित किए जाएंगे। इस दिन सामान्यप तौर पर पढ़ाई होगी। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज पर्व को लेकर 31 अगस्त को छुट्टी दी गयी थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है।