नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। उपराष्ट्रपति ने ट्विटर पर कहा, ‘‘झारखंड के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न झारखंड को अपने प्रचुर जंगलों, फैले हुए जल स्रोतों और समृद्ध जैव विविधता को लेकर जाना जाता है। राज्य व इसके लोगों की प्रगति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’झारखंड की स्थापना आज ही के दिन वर्ष 2000 में की गई थी।
My greetings to the people of Jharkhand on their state formation day. Endowed with natural resources, Jharkhand is known for its luxuriant forests, sprawling water bodies and rich bio-diversity. My best wishes for the progress & prosperity of the state and its people. #Jharkhand
— Vice-President of India (@VPIndia) November 15, 2021