Jharkhand Assembly Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान आज जारी है। आज एग्जिट पोल भी आएंगे। ठीक सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो छह बजे तक चलेगा। 81 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इन 38 सीटों में से 18 सीटें संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें 6 जिले शामिल हैं। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ मतदाता 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे। 13 नवंबर को पहले चरण में 42 फीसदी वोटिंग हुई थी।
03 बजे तक 61.47% हुई वोटिंग
12: 05 PM
धीमी गति से हो रहा मतदान- कल्पना सोरेन
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection: Kalpana Soren, wife of Jharkhand CM Hemant Soren & JMM candidate for Gandey assembly election says "We have come to a polling station where we noticed that the polling process is going too slow. We have requested them to speed up or else it… https://t.co/kKi1SZVoQm pic.twitter.com/tnbOhmuYJk
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय ने विधानसभा चुनाव में JMM की उम्मीदवार कल्पना सोरेन पर धीमी वोटिंग का आरोप लगाया है। कल्पना ने कहा कि वह एक पोलिंग बूथ पर आई थीं। यहां देखा गया कि मतदान प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। हमने उनसे गति बढ़ाने का अनुरोध किया है, अन्यथा समस्या होगी।’ लोग सुबह से ही यहां जमा हो गए हैं, वे आसानी से अपना वोट डालना चाहते हैं…
11:00 AM
11 बजे तक इतनी वोटिंग
झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31.37% वोटिंग हुई
11:30 AM
बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी का बड़ा बयान
#WATCH | Ranchi: Union Minister and BJP's Jharkhand election-incharge, Shivraj Singh Chouhan says, "The #JharkhandAssemblyPolls2024 have become the elections to save Jharkhand. 'Roti, Beti, Maati' in Jharkhand are in trouble. JMM-Congress Govt has cheated the youth in the name of… pic.twitter.com/GEaShxr8cp
— ANI (@ANI) November 20, 2024
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव झारखंड को बचाने के लिए कराया गया है। झारखंड में ‘रोटी, बेटी, माटी’ संकट में है। JMM-कांग्रेस सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है। नौकरी के नाम पर महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है। घुसपैठिए संसाधनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं।
लोग बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से नाखुश हैं। मैं सभी से समृद्ध, विकसित, सुरक्षित और घुसपैठ मुक्त झारखंड के लिए वोट करने का आग्रह करता हूं…भाजपा-एनडीए सरकार झारखंड का चेहरा और लोगों की किस्मत बदल देगी…आप परिणाम देख सकते हैं, भाजपा-एनडीए सरकार बन रही है। वे गुस्से में हैं और इसीलिए भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को हरा रहे हैं।’
10:25 AM
कल्पना सोरेन का बड़ा बया
#WATCH | Giridih: Kalpana Soren, wife of former Jharkhand CM Hemant Soren & JMM candidate for Gandey assembly by-election, says, "This is the first time after the formation of Jharkhand that the women in the state have been given their respect that they deserve…Hemant Soren has… pic.twitter.com/JSu1OGVglz
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा- झारखंड गठन के बाद यह पहली बार है कि राज्य में महिलाओं को वह सम्मान दिया गया है जिसकी वे हकदार हैं।
युवा सीएम के तौर पर हेमंत सोरेन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा विकास की बात नहीं करना चाहती। वह सिर्फ बंटवारे की बात करना चाहते हैं।’ हम निश्चित तौर पर राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।
10:00 AM
राहुल गांधी ने की वोट करने की अपील
झारखंड के अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें।
INDIA को दिया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा।#VoteForINDIA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2024
9:30 AM
मंत्री हसन के भाई पर लगे पैसे बांटने के गंभीर आरोप
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जेएमएम मंत्री के भाई पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें चुनाव आयोग को टैग किया गया है।
कैप्शन में लिखा है कि JMM सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई मधुपुर विधानसभा में खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नजर आ रहा है। पूरे झारखंड में JMM के एजेंट और पदाधिकारी इस तरह का काम कर रहे हैं।
9:00 AM
बीजेपी ने बहुमत की सरकार बनाने का दावा
देवघर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ यहां अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। घुसपैठ, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जनता तक पहुंचे हैं। आदिवासियों ने यहां की सरकार बदलने का संकल्प लिया है। हम दो तिहाई बहुमत के साथ आ रहे हैं. झारखंड में बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें- मंत्री करण सिंह बोले- समय पर काम नहीं तो तहसीलदार जिम्मेदार: लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई