Advertisment

Jharkhand : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित, जानें पूरा मामला

Jharkhand : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित, जानें पूरा मामला Jharkhand: Doctors' strike postponed on March 13, know the whole matter sm

author-image
Bansal News
Jharkhand : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित, जानें पूरा मामला

रांची। झारखंड में चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने शनिवार को राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद 13 मार्च को अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA)  झारखंड के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इन मुद्दों में चिकित्सकों की उनके कार्यस्थलों पर सुरक्षा के लिए ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम’ में संशोधन शामिल है।सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही। हमने देखा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर है।’’

Advertisment

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड मेडिकल सर्विस एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य इकाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ये संगठन ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम’ में संशोधन के साथ कार्यस्थल पर अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ‘‘मुद्दों के रचनात्मक समाधान’’ के लिए काम कर रही है।सिंह ने कहा, ‘‘चिकित्सकों के संगठनों की एक बैठक के दौरान, 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।

doctors IMA strike अस्पताल डॉक्टर्स #jharkhand झारखंड hospitals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें