जमशेदपुर। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 22 वर्षीय Jharkhand Crime News एक महिला की उसकी सास ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता भवानी लायेक का Jharkhand Crime News रविवार को एक छोटे से घरेलू मुद्दे पर अपनी सास गीता लाोक के साथ विवाद हो गया। विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और गुस्से में आकर उसकी सास ने कुल्हाड़ी उठाई और भवानी को मारा।
उन्होंने बताया कि भवानी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया Jharkhand Crime News गया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (चंदिल) संजय सिंह ने बताया कि झावरी गांव की गीता लायेक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। घटना के वक्त पीड़िता का पति दीनबंधु लायेक काम पर गया हुआ था।
Advertisements