झारखंड। BJP Leaders FIR राज्य में मचे सियासी बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में भाजपा के नेताओं पर बड़ा मामला दर्ज हुआ है जिसमें BJP सांसद निशिकांत दुबे समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
डीसीपी का बयान सामने
आपको बताते चलें कि, इस मामले पर DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में भाजपा के नेताओं BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसे लेकर बताया कि, इन नेताओं ने देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। साथ ही अनुमति के बावजूद नाइट टेक ऑफ और लैंडिग की गई।
सुरक्षा मानकों का किया उल्लंघन
इसे लेकर देवघर पुलिस ने कहा कि, सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उक्त व्यक्तियों ने ATC कक्ष में प्रवेश करके सभी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया और अधिकारियों पर निकासी के लिए दबाव डाला।