हाइलाइट्स
- झांसी में मां ने डेढ़ साल के बेटे के साथ किया आत्मदाह
- अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली
- हिरासत में पति कौशल कुशवाहा और ससुराल पक्ष
Jhansi News: झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्मदाह कर लिया। घटना तब हुई जब महिला किचन में खाना बना रही थी। इस दौरान उसने अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली।
अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली
घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से झुलस चुके थे। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान पूजा (पत्नी कौशल कुशवाहा) और उसके डेढ़ साल के बेटे के रूप में हुई है।
घटना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक उनकी ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक के पति कौशल कुशवाहा और अन्य ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में पति कौशल कुशवाहा और ससुराल पक्ष
झांसी के एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष के लोग दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पति और अन्य ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है।
पूजा और उसका बच्चा आग की लपटों में घिरे
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे पूजा के कमरे से चीखने की आवाज आने लगी। जब पड़ोसी घर पहुंचे, तो पूजा और उसका बच्चा आग की लपटों में घिरे हुए थे। लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ रही दहेज और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की ओर इशारा करती है। पुलिस ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब यह देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और क्या पूजा और उसके बेटे की मौत के पीछे दहेज जैसी सामाजिक बुराई जिम्मेदार है।
AMBEDKAR BHAWAN AGRA: आगरा में ‘अंबेडकर भवन’ पर कार्रवाई मामले में भड़की मायावती, केंद्र से पूछा- क्या यही अंबेडकर प्रेम
MBEDKAR BHAWAN AGRA: उत्तर प्रदेश के आगरा में अंबेडकर सामुदायिक भवन पर रेलवे प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण का नोटिस लगा दिया गया है रेलवे की तरफ से 15 दिन के भीतर इसको हटाने की बात कही गई है। इसको लेकर प्रदेश की राजनीति का पारा हाई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें