/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jhansi-Police-Encounter-Tractor-Theft.webp)
रिपोर्ट - अमित रावत
Jhansi Police Encounter: झांसी में गुरुवार रात को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गैंग के सरगना मोनू चौहान के पैर में गोली लगी। वहीं एक और साथी वीरेंद्र जाटव को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
2 ट्रैक्टर बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 ट्रैक्टर बरामद किए हैं जो उन्होंने 2 महीने पहले झांसी से चुराए थे।
किराये पर ट्रैक्टर लेकर भाग जाता था गिरोह
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जावन गांव के रहने वाले हरेंद्र कुशवाहा ट्रैक्टर चलाते हैं। 20 नवंबर को उनके पास 2 लोग आए और हरपालपुर के लिए ट्रैक्टर किराये पर ले गए। रास्ते में उन्हें चाय पिलाई और नाश्ता कराया। उन बदमाशों ने हरेंद्र के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। इससे हरेंद्र बेहोश हो गए और दोनों बदमाश ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
ट्रैक्टर बेचने की फिराक में थे आरोपी
पीड़ित हरेंद्र ने सकरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद से पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में थी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी ट्रैक्टर बेचने की फिराक में हैं। स्वॉट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर और सरकार थाना प्रभारी अमीराम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की और आरोपियों को जावन पुलिया के पास ट्रैक्टर के साथ घेर लिया।
ये खबर भी पढ़ें: Adityanath Accuses Kejriwal: आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा ‘ आप’ ने यमुना को ‘गंदे नाले’ में बदला
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
एसपी सिटी ने बताया कि खुद को घिरा पाकर मोनू चौहान ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिससे मोनू के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। मोनू के खिलाफ पहले से ही चोरी और अन्य धाराओं में 14 केस दर्ज हैं। आरोपियों के पास से एक और ट्रैक्टर बरामद किया गया है जो उन्होंने 14 जनवरी को रायबरेली से चुराया था।
एक्शन मोड में दिखीं कानपुर मेयर, हेलमेट पहनकर हटवाया अतिक्रमण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RoL83QHC-image-889x559-4.webp)
Kanpur Mayor Action: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे लोगों पर कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें