हाइलाइट्स
- पान सिंह तोमर की पोती ने जूनियर इंजीनियर को मारे थप्पड़।
- स्मार्ट मीटर बदलने के दौरान सपना तोमर और JE में विवाद।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, केस दर्ज।
Jhansi Sapna Tomar JE Controversy: उत्तर प्रदेश के झांसी में डकैत रहे पान सिंह तोमर की पोती ने भारी हंगामा कर दिया। बबीना में पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने भारी बवाल करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पर 7 थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। पूरा विवाद स्मार्ट मीटर बदलने को लेकर हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब मामले में पुलिस ने सपना तोमर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मीटर बदलने आए JE को मारे थप्पड़
दरअसल, झांसी के बबीना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही थी। इस दौरान बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वैभव कुमार रावत अपनी टीम के साथ चंबल के बागी रहे पान सिंह तोमर के बेटे शिवराम तोमर के घर पहुंचे। इस दौरान स्मार्ट मीटर चेंज करने का पान सिंह के तोमर की पोती (शिवराम तोमर की बेटी) सपना तोमर ने विरोध जताया। देखते ही देखते जेई वैभव कुमार और सपना तोमर में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि सपना ने JE वैभव रावत को गाली-गलौज करते हुए एक के बाद एक सात थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही उनका मोबाइल भी तोड़ डाला।
देखते ही देखते बढ़ गया विवाद
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वैभव रावत अपनी टीम के साथ करीब 3 बजे के आस पास स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। बिजली विभाग की टीम शासन के आदेश के अनुसार हर घर का मीटर बदलने का कार्य कर रही थी। इस दौरान सपना तोमर नाम की युवती ने घर का मीटर बदलने से साफ इनकार कर दिया।
JE पर किया हमला, मोबाइल भी तोड़ा
मीटर बदलने की बात को लेकर सपना तोमर जूनियर इंजीनियर वैभव रावत से बहस करने लगी, और फिर विवाद बढ़ गया। इसके बाद गली में सबके सामने ही सपना ने जेई पर हमला कर दिया। युवती ने JE का फोन छीनकर जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद गुस्साई युवती ने कुछ ही सेकेंड में उसने सात बार JE के गाल पर हाथ चला दिए। इसी दौरान उसने JE का मोबाइल भी फोड़ दिया। हंगामा होता देख मां शारदा तोमर दौड़ती हुई सामने आई और बेटी को पकड़कर घर ले गईं। मां और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
मीटर लगवाने से मना कर रही थी सपना
सपना का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगवाना जरूरी नहीं है, जबकि जेई ने का कहना था कि यह सरकार का आदेश है, इसलिए पुराने मीटर के स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। सपना ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है और उन्होंने मीटर नहीं लगवाने की बात कही। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई।
वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई
घटना को देख रहे अन्य बिजली कर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बबीना पुलिस हरकत में आई और JE की शिकायत पर सपना तोमर के खिलाफ IPC की धाराओं 121(1), 132, 115(2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
विभागीय अधिकारी भी पहुंचे थाने
अब सोशल मीडिया पर बिजली विभाग को थप्पड़ मारने और अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही SDO शिव कुमार कुशवाहा समेत ठेकेदार और अन्य कर्मचारी भी थाने पहुंचे और लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपी युवती सपना तोमर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल
Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…