Advertisment

Jhansi News: झांसी के सीपरी बाजार में दुकानों में लगी आग, जांच के आदेश

author-image
Preeti Dwivedi
Jhansi News: झांसी के सीपरी बाजार में दुकानों में लगी आग, जांच के आदेश

झांसी | Jhansi Sipri Bazar Fire News:  उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सीपरी बाजार (Sipri Bazar) में सोमवार को भीषण आग लगी. जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई. आग सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे के पास बने बीआर ट्रेडर्स में लगना बताई जा रही है. इस दुकान से शुरू हुई आग धीरे-धीरे दूसरी दुकानों में भी फ़ैल गई. आग की सूचना देते ही पुलिस और दमकल की गाडियां तुरंत मौके पर पहुंच गई.

Advertisment

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, "यह दुखद घटना है. आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं." वहीं एसएसपी झांसी ने भी इस अग्निकांड के बाद में जानकारी दी. एसएसपी राजेश एस ने कहा, "सीपरी बाजार में जो आग लगी थी, उसपर फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर नियंत्रण पा लिया गया है."

इलाज के दौरान महिला की मौत
एसएसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार "पहले सात लोगों का रेस्क्यू किया गया था. जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद मौके से 3 और शवों को बरामद किया गया है. जिसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गई है. इलाज के दौरान मृत महिला का शव परिजनों को  सौंप दिया गया. बाकि तीनों शवों का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम किया जाएगा.( Jhansi Sipri Bazar Fire News)

UP News Jhansi news up collector up sipri bazar fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें