/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jhansi-Medical-College-Viral-Video-dead-body-FIR-update.webp)
रिपोर्ट - अमित रावत
Jhansi Medical College Viral Video: झांसी मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले बंसल न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। शव को घसीटकर ले जाने वाले दोनों कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1876628542014054620
बंसल न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो सोमवार को सामने आया था। बंसल न्यूज ने शव को घसीटने वाले कर्मचारियों का वीडियो प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया था। पोस्टमार्टम हाउस के अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर श्याम सुंदर शर्मा सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने क्या कहा ?
CO सिटी रामवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक मामला सामने आया है। इसमें एक वीडियो में 2 व्यक्ति एक शव को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जरूरी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
[caption id="attachment_732090" align="alignnone" width="607"]
झांसी मेडिकल कॉलेज[/caption]
सोमवार को सामने आया था वीडियो
झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो सोमवार को सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि एक शव के पैरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और 2 शख्स उस कपड़े में रस्सी बनाकर शव को घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कृत्य की कड़ी आलोचना की और कहा था मानवता मर चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: UP IPS transfer: उत्तरप्रदेश में 17 IPS अफसरों के तबादले, 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए
कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था एक वीडियो
कुछ दिन पहले झांसी मेडिकल कॉलेज के इसी पोस्टमार्टम हाउस से एक और रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक एंबुलेंस संचालक एक शव को बेरहमी से नीचे पटक रहा था। इसी मामले में पुलिस ने श्याम सुंदर शर्मा पर केस दर्ज किया था।
ये खबर भी पढ़ें: UP में IAS अफसरों के ट्रांसफर: मनीष चौहान को खेल विभाग का पीएस बनाया, पांडियन को कानपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें