Advertisment

झांसी मेडिकल कॉलेज में इंसानियत हुई शर्मसार: पति खुद स्ट्रेचर खींचता रहा, 9 साल का बेटा हाथ में थामे रहा खून की बोतल...

Uttar Pradesh Jhansi Medical College Patient Death Case; उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। खून चढ़ाते समय मरीज को अकेले एक्सरे के लिए भेजा गया, पति और मासूम बेटा मदद करते नजर आए।

author-image
Bansal news
Jhansi Medical College Patient Death Controversy Hospital Employee

रिपोर्ट- अमित रावत 

हाइलाइट्स

  • झांसी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से महिला की मौत
  • खून चढ़ाते वक्त भेजा एक्सरे, पति और बेटा संभालते रहे मरीज
  • लापरवाही पर 5 कर्मियों पर कार्रवाई, 2 की सेवाएं समाप्त
Advertisment

Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की लापरवाह व्यवस्था एक बार फिर से कटघरे में है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक 35 वर्षीय महिला शकुंतला नायक की जान गंभीर लापरवाही के चलते चली गई। महिला को खून चढ़ाया जा रहा था, इसी दौरान उसे रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे के लिए भेज दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उसे ले जाने के लिए अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या वार्ड बॉय मौजूद नहीं था।

पति खुद स्ट्रेचर खींचता रहा, 9 साल का बेटा...

छतरपुर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली शकुंतला को गंभीर पेट संक्रमण की शिकायत के बाद 3 मई 2025 को झांसी रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में उसे वार्ड नंबर-2 में भर्ती किया गया। 8 मई को जब उसे खून चढ़ाया जा रहा था, उसी समय एक्सरे के लिए भेज दिया गया। इस दर्दनाक स्थिति में पति खुद स्ट्रेचर खींचता रहा और मासूम बेटा सौरभ (9 वर्ष) मां के लिए खून की बोतल पकड़कर साथ चलता रहा।

यह दिल दहला देने वाला दृश्य वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

Advertisment

ये भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं आप भी सरकारी फ्लैट,15 मई से होने जा रही ई-नीलामी, जल्दी देखें डीटेल्स

जांच के बाद एक्शन में आया प्रशासन

मामला तूल पकड़ने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने सीएमएस डॉ. सचिन माहुर को तुरंत जांच के निर्देश दिए। सीएमएस ने सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज खंगालने के बाद 5 कर्मचारियों को दोषी पाया, जिनमें से दो की सेवाएं समाप्त, एक निलंबित और दो पर वेतन रोक और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिन पर हुई कार्रवाई

सिस्टर इंचार्ज सोनिया कासिफ और स्टाफ नर्स पुष्पा (नियमित) का वेतन रोका गया, नोटिस जारी

Advertisment

आउटसोर्स स्टाफ नर्स पूजा भट्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मी की सेवा समाप्त

चतुर्थ श्रेणी नियमित कर्मचारी रोशन निलंबित

सीएमएस का बयान

डॉ. सचिन माहुर ने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। खून चढ़ते समय मरीज को जांच के लिए भेजना पूरी तरह से गाइडलाइन के खिलाफ है। जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Snake Venom Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट से एल्विश यादव को झटका, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज

Advertisment

Elvish Yadav Snake Venom Rave Party Case Allahabad High Court

यूट्यूबर और रियलिटी शो विजेता एल्विश यादव को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की एकल पीठ ने सांपों और उनके विष के दुरुपयोग तथा रेव पार्टियों के आयोजन से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Jhansi news Jhansi Medical College Jhansi Patient Death Jhansi medical college women death news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें