Advertisment

झांसी में खौफनाक वारदात: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, फिर खुद की ली जान

Jhansi Shooting Incident: झांसी में रविवार दोपहर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को सिरफिरे युवक ने गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली

author-image
anurag dubey
Wildlife Smuggling: वाराणसी एसटीएफ ने पकड़ा वन्य जीव तस्करों का बड़ा गिरोह, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Jhansi Shooting Incident

Jhansi Shooting Incident: झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने MBA की छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर लिया। यह वारदात यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से कुछ ही दूरी पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने छात्रा को सड़क किनारे रोककर बातचीत की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि उसने कमर से तमंचा निकाला और गोली चला दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

Advertisment

 युवक की मौत, छात्रा की हालत नाजुक

राहगीरों ने जब दोनों को खून से लथपथ सड़क पर गिरा देखा तो तुरंत ऑटो से झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है। जांच में पता चला कि गोली कनपटी को चीरते हुए आर-पार हो गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: MP Vehicle Data Missing: भोपाल के दो लाख वाहनों का डाटा गायब, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए दोबारा भरना पड़ रहा शुल्क

 प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक मनीष साहू और घायल छात्रा कृतिका चौबे दोनों ललितपुर के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। कृतिका बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में MBA प्रथम वर्ष की छात्रा है, जबकि मनीष की उम्र करीब 25 वर्ष थी। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है और किसी निजी विवाद के चलते यह कदम उठाया गया।

Advertisment

पुलिस ने जांच शुरू की

एसएसपी झांसी ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। छात्रा की हालत में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस दोनों परिवारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि घटना से पहले की पूरी कहानी सामने आ सके।

लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा: नेशनल एथलीट और हॉकी प्लेयर जूली यादव की मौत, स्कूल से लौटते वक्त ट्रक ने रौंदा

लखनऊ में रविवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में देश की होनहार नेशनल एथलीट (National Athlete) और हॉकी प्लेयर (Hockey Player) जूली यादव (Julie Yadav) की मौत हो गई। जूली फिलहाल लखनऊ के एलपीएस स्कूल (LPS School, Lucknow) में स्पोर्ट्स टीचर (Sports Teacher) के पद पर कार्यरत थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह स्कूल से घर अपना मोबाइल फोन लेने वापस जा रही थीं। पूरी खबर पढ़ने लिए क्लिक करे

Advertisment
झांसी (Jhansi) बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) एमबीए छात्रा (MBA Student) प्रेम प्रसंग (Love Affair) गोलीकांड (Shooting) झांसी पुलिस (Jhansi Police) मेडिकल कॉलेज (Medical College) अपराध समाचार (Crime News)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें