रिपोर्ट – अमित रावत
हाइलाइट्स
- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला।
- लहूलुहान हालत में उसे मरा समझकर वह मौके से फरार हो गया।
- राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
Jhansi Dowry Harassment: उत्तर प्रदेश के झांसी में दहेज में बुलेरो कार की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 19 अप्रैल को झांसी के डोंगरी के आगे जंगल में हुई। जहां आरोपी पति राजेश अपनी पत्नी निकिता को मायके छोड़ने के बहाने ले गया था। उसने पहले से ही जंगल में गड़ासा छिपा रखा था। जिससे उसने निकिता के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। लहूलुहान हालत में उसे मरा समझकर वह मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस
राहगीरों ने जब जंगल में खून से लथपथ निकिता को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल निकिता को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
ससुराल में दहेज के लिए होता था उत्पीड़न
निकिता के पिता, मैरी निवासी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पिछले साल अप्रैल में बघौरा निवासी राजेश से की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल में बुलेरो कार की मांग होने लगी और इसी बात को लेकर निकिता के साथ मारपीट की जाती थी।
आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
नरेंद्र अहिरवार की तहरीर पर रक्सा पुलिस ने आरोपी पति राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर सामने ला दी है, जहां मामूली मांगों को पूरा न करने पर महिलाओं के साथ ऐसी क्रूरता की जाती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
Kannauj: एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, जमीन नपाई के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा में किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को कानूनगो (राजस्व विभाग का अधिकारी होता है, जो जमीन के रिकॉर्ड और राजस्व संग्रह से संबंधित कार्यों को देखता है) विनोद कुमार पाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें