Advertisment

UP News: कार की चाहत में पत्नी पर किया हमला, मरा समझकर छोड़ दिया, पत्नी ने थाने पहुंचकर कराई एफआईआर

Uttar Pradesh Jhansi Dowry Harassment Case: दहेज की खातिर एक पति इतना हैवान बन गया कि उसने अपनी पत्नी पर गड़ासे से जानलेवा हमला कर दिया और उसे मरा समझकर जंगल में छोड़ भागा

author-image
Bansal news
Jhansi Dowry Harassment Case Husband Vs Wife UP News

रिपोर्ट - अमित रावत

हाइलाइट्स

  • दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला।
  • लहूलुहान हालत में उसे मरा समझकर वह मौके से फरार हो गया।
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
Advertisment

Jhansi Dowry Harassment: उत्तर प्रदेश के झांसी में दहेज में बुलेरो कार की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 19 अप्रैल को झांसी के डोंगरी के आगे जंगल में हुई। जहां आरोपी पति राजेश अपनी पत्नी निकिता को मायके छोड़ने के बहाने ले गया था। उसने पहले से ही जंगल में गड़ासा छिपा रखा था। जिससे उसने निकिता के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। लहूलुहान हालत में उसे मरा समझकर वह मौके से फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस

राहगीरों ने जब जंगल में खून से लथपथ निकिता को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल निकिता को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

ये भी पढ़ें- बढ़ती गर्मी के चलते DM का आदेश, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का बदला समय, 25 अप्रैल से लागू

Advertisment

ससुराल में दहेज के लिए होता था उत्पीड़न

निकिता के पिता, मैरी निवासी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पिछले साल अप्रैल में बघौरा निवासी राजेश से की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल में बुलेरो कार की मांग होने लगी और इसी बात को लेकर निकिता के साथ मारपीट की जाती थी।

आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नरेंद्र अहिरवार की तहरीर पर रक्सा पुलिस ने आरोपी पति राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर सामने ला दी है, जहां मामूली मांगों को पूरा न करने पर महिलाओं के साथ ऐसी क्रूरता की जाती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Kannauj: एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, जमीन नपाई के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये

Advertisment

UP Kannauj Kanoongo bribe caught ten thousand red handed update

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तिर्वा में किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को कानूनगो (राजस्व विभाग का अधिकारी होता है, जो जमीन के रिकॉर्ड और राजस्व संग्रह से संबंधित कार्यों को देखता है) विनोद कुमार पाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

up crime Jhansi news Jhansi Crime News Jhansi Dowry Harassment UP Dowry Harrassment Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें