/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jhansi-dandiya-night-i-love-mahadev-non-hindu-youth-caught-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- झांसी डांडिया नाइट में डिस्प्ले पर दिखा ‘I LOVE MAHADEV’
- गैर हिन्दू युवक पकड़ा गया, पुलिस कर रही जांच
- ‘I LOVE MOHAMMAD’ विवाद के बाद मामला गर्माया
रिपोर्ट- अमित रावत
I Love Mahadev Jhansi: झांसी (Jhansi) के सिद्धेश्वर गार्डन में आयोजित डांडिया नाइट (Dandiya Night Jhansi) उस समय चर्चा का विषय बन गई जब स्टेज पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर लगातार "I LOVE MAHADEV" (I Love Mahadev Display) दिखाया जाने लगा। जैसे ही यह संदेश स्क्रीन पर उभरा, डांडिया खेल रहे लोग जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारों के साथ झूमने लगे। इसी दौरान एक गैर हिन्दू युवक पकड़ा गया, जिसके बाद उसने बताया कि वह वहां सिर्फ पानी का केन रखने आया था। फिलहाल पुलिस युवक को बुलाने वाले आयोजक की तलाश में जुट गई है।
‘I LOVE MOHAMMAD’ विवाद से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि हाल ही में यूपी के कानपुर, उन्नाव और बनारस (Kanpur, Unnao, Varanasi) सहित कई शहरों में समुदाय विशेष द्वारा ‘I LOVE MOHAMMAD’ (I Love Mohammad Placard) लिखी तख्तियां लेकर जुलूस निकाले गए थे। इसको लेकर तनाव (Communal Tension) पैदा हुआ था और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई भी की थी। अब इसी के जवाब में हिंदू समुदाय (Hindu Community) ने ‘I LOVE MAHADEV’ (I Love Mahadev Slogan) का नारा बुलंद किया है।
झांसी डांडिया नाइट में माहौल
झांसी के सिद्धेश्वर गार्डन (Siddheshwar Garden Jhansi) में हुए इस डांडिया कार्यक्रम (Dandiya Mahotsav Jhansi) में आयोजकों ने बड़े स्तर पर ‘I LOVE MAHADEV’ को डिस्प्ले पर दिखाया। इसके चलते माहौल और भी धार्मिक रंग में डूब गया। लोग डांडिया खेलते हुए बार-बार ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाते रहे।
इसी बीच पकड़े गए गैर हिन्दू युवक (Non Hindu Youth in Dandiya) ने बताया कि वह सिर्फ वहां पानी की केन रखने आया था। हालांकि, बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता गरबा और डांडिया पंडालों में गैर हिन्दू युवकों की तलाश में पहुंचे और पुलिस ने भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली।
आयोजक और प्रशासन की भूमिका
डांडिया कार्यक्रम की आयोजक अंजलि सिंह (Organizer Anjali Singh) ने बताया कि ‘I LOVE MAHADEV’ (I Love Mahadev Display in Jhansi Dandiya) केवल आस्था का प्रतीक है। वहीं, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गैर हिन्दू युवक को किसने और क्यों बुलाया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें