/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jhansi-Child-Murder-Case-property-dispute-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
खेत के कमरे में मिला बच्चे का शव
गला रेतकर की गई हत्या
प्रॉपर्टी विवाद में ताऊ-ताई पर आरोप
Jhansi Child Murder Case: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में एक 12 साल के बच्चे की निर्दयता से हत्या कर दी गई। बच्चे का गला रेत दिया गया था और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को खेत के एक कमरे से बरामद किया, जिस पर ताला लगा हुआ था।
खेत के कमरे में मिला साहिल का शव
मृतक बच्चे का नाम साहिल (12) था, जो गांव के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार दोपहर वह भैंसों को लाने खेत गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। जब मां कांति देवी खेत पर पहुंची तो साहिल नहीं मिला। वहां एक कमरे पर बाहर से ताला लगा था। परिजन ने दूसरी चाबी मंगवाकर ताला खोला तो अंदर भूसे के नीचे साहिल की लाश पड़ी थी।
कमरे में मिला खून से सना हंसिया
कमरे में तलाशी के दौरान भूसे के नीचे खून से सना हंसिया मिला। पुलिस को शक है कि इसी हंसिया से बच्चे की हत्या की गई है। साहिल के गले और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव मिले हैं। गांव में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
[caption id="attachment_921529" align="alignnone" width="944"]
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल[/caption]
पिता ने भाई-भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता रंजीत यादव ने अपने भाई अवतार और भाभी मंजू पर हत्या का आरोप लगाया है। रंजीत ने बताया कि परिवार में पिछले 6 साल से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। उनका कहना है कि इसी रंजिश में उनके इकलौते बेटे की हत्या की गई।
[caption id="attachment_921531" align="alignnone" width="904"]
साहिल के पिता रंजीत यादव[/caption]
साहिल की एक छोटी बहन
साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन भी है, जो 10 साल की है। पिता इंडोबल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं और मां गृहिणी हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां बिलख-बिलख कर रोने लगीं।
मौके पर पहुंचे SSP और फोरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही SSP बीबीजीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सभी सबूत इकट्ठे कराए। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पुलिस हिरासत में बच्चे के ताऊ-ताई
पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ताऊ अवतार और ताई मंजू को हिरासत में लिया है। सीओ सदर अरीबा नोमान ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। मामले के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है।
SC Stray Dog Case: देश की इमेज विदेश में खराब हो रही – SC, आवारा कुत्ते मामले में सभी मुख्य सचिव 3 नवंबर को तलब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qhgGwicP-sc-stray-dog-case-supreme-court-summons-chief-secretaries-3-november-hindi-news-zxc-.webp)
SC Stray Dog Case: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर गंभीर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को 3 नवंबर को कोर्ट में तलब किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि सिर्फ कुछ राज्यों ने ही कंप्लायंस एफिडेविट (Compliance Affidavit) दाखिल किया है, जबकि बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने आदेश की अनदेखी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें