आइए जानते है कौन से सितारे होगें शामिल
आपको बताते चलें, सोनी चैनल पर आने वाले इस धमाकेदार शो में कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है जो आपको अपने डांस का टैलेंट दिखाने आ रहे है आइए जानते है कौन-कौन है शामिल।
1- शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
झलक दिखला जा के 11वें सीजन में शिव ठाकरे का नाम इस लिस्ट में पहला आया है जो इस शो का हिस्सा बनने वाले है और अपने डांस के हुनर से फैंस को बेहद खुश करेंगे। बता दें, शिव कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग पूरी की है। जिन्हें अब बिग बॉस में बतौर उभरते कंटेस्टेंट के तौर पर देख चुके है।
2-नील भट्ट (Neil Bhatt)
स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में फेम विराट यानि टीवी एक्टर नील भट्ट का नाम झलक दिखला जा 11 की लिस्ट में कंफर्म हो गया है जो इस शो में अपना डांस दिखाएंगे। वहीं पर कहा गया था कि, वे इस शो को साइन करने से पहले बिग बॉस 17 में आने वाले थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने अपने मन बदल लिया।
3-आयशा सिंह (Ayesha Singh)
4-शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
झलक दिखला जा के 11वें सीजन में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम भी झलक दिखला जा के सीजन में शामिल हो रहा है जिसे लेकर उनका लेटेस्ट वीडियो आया था। उसमें उन्होंने बताया कि, उनके हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है। जल्द ही इसके बारे में वह बताएंगे।
5-सागर पारेख (Sagar Parekh)
हाल ही में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में समर का किरदार निभाकर शो छोड़ चुके एक्टर सागर पारेख का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। जो इस बार के झलक दिखला जा 11 के शो में आने वाले है। जहां पर शो में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे।
6-अर्शी खान (Arshi Khana)
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का नाम भी इस शो की लिस्ट में सामने आ रही है जहां पर खबर है कि, मेकर्स ने अर्शी खान को भी इस शो के लिए अप्रोच किया है। वह अपने डांस का जलवा शो में दिखा सकती हैं।
7-मनीषा रानी (Manisha Rani)
8-सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)
9-सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan)
10-उर्वशी ढोलकिया (Urvashi dholakia)
ये भी पढ़ें
Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी
Parineeti-Raghav Video: दुल्हन परिणीति का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, फूलों से सजाया गया पूरा घर
Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में भारत ने मेडल्स का शतक पूरा
Jhalak Dikhhla Jaa 11, Jhalak Dikhhla Jaa 11 contestants list, sagar parekh, Shivangi Joshi, Ayesha Singh, Manisha rani, Sumbul Touqueer Khan, Shiv Thakare, TV News, TV Gossip