Advertisment

Jhalak Dikhhla Jaa 11: जल्द ही टीवी पर अपने डांस का जलवा बिखेरने आ रहे है ये स्टार्स, कंफर्म हुई लिस्ट

पॉपुलर शो झलक दिखला जा  का आगाज होने वाला है वहीं पर शो में शामिल होने वाले धांसू डांसिंग स्टार्स यानि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है।

author-image
Bansal News
Jhalak Dikhhla Jaa 11: जल्द ही टीवी पर अपने डांस का जलवा बिखेरने आ रहे है ये स्टार्स, कंफर्म हुई लिस्ट

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List: जैसा कि, टेलीविजन की दुनिया में पॉपुलर शो झलक दिखला जा  का आगाज होने वाला है वहीं पर शो में शामिल होने वाले धांसू डांसिंग स्टार्स यानि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है। जहां पर ये सभी अपने डांस का हुनर दिखाकर दिल जीत लेगें तो वहीं पर उनके नाम सामने आए है।

Advertisment

आइए जानते है कौन से सितारे होगें शामिल

आपको बताते चलें, सोनी चैनल पर आने वाले इस धमाकेदार शो में कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है जो आपको अपने डांस का टैलेंट दिखाने आ रहे है आइए जानते है कौन-कौन है शामिल।

1- शिव ठाकरे (Shiv Thakare)

झलक दिखला जा के 11वें सीजन में शिव ठाकरे का नाम इस लिस्ट में पहला आया है जो इस शो का हिस्सा बनने वाले है और अपने डांस के हुनर से फैंस को बेहद खुश करेंगे। बता दें, शिव कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग पूरी की है। जिन्हें अब बिग बॉस में बतौर उभरते कंटेस्टेंट के तौर पर देख चुके है।

Image

2-नील भट्ट (Neil Bhatt)

स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में फेम विराट यानि टीवी एक्टर नील भट्ट का नाम झलक दिखला जा 11 की लिस्ट में कंफर्म हो गया है जो इस शो में अपना डांस दिखाएंगे। वहीं पर कहा गया था कि, वे इस शो को साइन करने से पहले बिग बॉस 17 में आने वाले थे, लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने अपने मन बदल लिया।

Advertisment

Image

3-आयशा सिंह (Ayesha Singh)

 टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से ही एक और सितारे का नाम सामने आया है जो झलक के इस बार के सीजन का हिस्सा बनेगी आएशा सिंह, जिनका नाम बिग बॉस में शामिल होने को लेकर भी आ रहा था। जिसका कंफर्मेशन होना बाकी है।

Image

4-शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)

झलक दिखला जा के 11वें सीजन में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम भी झलक दिखला जा के सीजन में शामिल हो रहा है जिसे लेकर उनका लेटेस्ट वीडियो आया था। उसमें उन्होंने बताया कि, उनके हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है। जल्द ही इसके बारे में वह बताएंगे।

Image

5-सागर पारेख (Sagar Parekh)

हाल ही में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में समर का किरदार निभाकर शो छोड़ चुके एक्टर सागर पारेख का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। जो इस बार के झलक दिखला जा 11 के शो में आने वाले है। जहां पर शो में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे।

Advertisment

Bigg Boss 17

6-अर्शी खान (Arshi Khana)

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का नाम भी इस शो की लिस्ट में सामने आ रही है जहां पर खबर है कि, मेकर्स ने अर्शी खान को भी इस शो के लिए अप्रोच किया है। वह अपने डांस का जलवा शो में दिखा सकती हैं।

Arshi Khan - Wikipedia

7-मनीषा रानी (Manisha Rani)

बिग बॉस ओटीटी 2 से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मनीषा रानी का नाम सामने आया है जो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का हुनर दिखाएगी। इसके लिए मेकर्स ने मनीषा रानी को अप्रोच किया है। वह शो का हिस्सा बन सकती हैं।

Manisha Rani is funny. - JustShowBiz

8-सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)

झलक दिखला जा 11 शो में इस बार के सीजन में इश्कबाज फेम सुरभी चंदना का नाम भी सामने आ रहा है जो सुरभि किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनी हैं। वह इस शो में नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस को नागिन के एक सीजन में देखा जा चुका है।

Advertisment

Surbhi Chandna - Wikipedia

9-सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan)

सुंबुल तौकीर खान नाम भी झलक दिखला जा के सीजन में सामने आ रहा है जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है वे भी अपना डांस का जलवा बिखेर सकती है। फिलहाल वे अपने शो काव्या में बिजी है और इस शो के कंफर्म होना बाकी है।

Image

10-उर्वशी ढोलकिया (Urvashi dholakia)

उर्वशी ढोलकिया का नाम भी झलक दिखला जा की लिस्ट में सामने आ रहा है जो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस मूव्स दिखा सकती हैं। उर्वशी ढोलकिया आखिरी बार सीरियल नागिन में देखा गया था।

Urvashi Dholakia: My children and family want me to settle down but I haven't given it a serious thought yet - Times of India

ये भी पढ़ें

CG News: आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों को नोटिस जारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल ‘हाउस ड्रेस’ खरीदी मामले  में डीईओ को हटाया

Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी

Parineeti-Raghav Video: दुल्हन परिणीति का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, फूलों से सजाया गया पूरा घर

Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में भारत ने मेडल्स का शतक पूरा

Jhalak Dikhhla Jaa 11, Jhalak Dikhhla Jaa 11 contestants list, sagar parekh, Shivangi Joshi, Ayesha Singh, Manisha rani, Sumbul Touqueer Khan, Shiv Thakare, TV News, TV Gossip

tv news TV Gossip Shiv Thakare Shivangi Joshi manisha rani ayesha singh Jhalak Dikhhla Jaa 11 Jhalak Dikhhla Jaa 11 contestants list sagar parekh Sumbul Touqueer Khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें