Advertisment

Jhabua Road Accident: MP के झाबुआ में सड़क हादसा, वैन पर पलटा बेकाबू ट्रक, 9 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। यहां मेघनगर के सजेली रेलवे फाटक पर वैन और टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो घायल लोग घायल हुए हैं।

author-image
Vikram Jain
Jhabua Road Accident: MP के झाबुआ में सड़क हादसा, वैन पर पलटा बेकाबू ट्रक, 9 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

हाइलाइट्स

  • झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत।
  • संजेली रेलवे फाटक के पास वैन पर पलटा बेकाबू ट्रक।
  • हादसे में एक बच्ची समेत दो घायल, अस्पताल में भर्ती।
Advertisment

Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सीमेंट से लदा ट्रक बेकाबू होकर ईको वैन वाहन पर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 5 साल की बच्ची समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा थांदला-मेघनगर के बीच संजेली रेलवे फाटक के पास हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर शवों के वाहन से बाहर निकाला।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाबुआ हादसे में 9 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है।

झाबुआ में भीषण सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक हादसे ने नौ जिंदगियों को निगल लिया। यह हादसा थांदला-मेघनगर मार्ग पर संजेली रेलवे फाटक के पास मंगलवार-बुधवार रात करीब 2 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास मोड़ पर हुआ, यहां ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया। ट्रक की चपटे में आने से इको वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में शवों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Indore Gold-Silver Price: इंदौर में चांदी में 1500 रुपए की छलांग, 99,200 पर पहुंचा नकद भाव, सोना स्थिर, जानें ताजा रेट

वैन में सवार थे 11 लोग

हादसे के समय वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। 2 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

झाबुआ में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के निकटतम परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं हादसे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर मंत्री निर्मला भूरिया ने दुख व्यक्त किया है।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1930188020025643430

एक ही गांव के 8 लोगों की मौत

मृतकों में आठ लोग थांदला के समीप शिवगढ़ महुदा गांव के रहने वाले थे, जबकि एक अन्य मृतक पास के गांव का बताया जा रहा है। प्रशासन ने छतिग्रस्त वाहन से शवों का बाहर निकाल लिया है। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है।

हादसे में इन लोगों की गई जान...

  • 1-मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 2-अकली पति सोमला परमार (35) निवासी देवीगढ़
  • 3-विनोद पिता मकेश खपेड़ (16), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 4-पायल पिता मुकेश खपेड़ (12), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 5-मडीबाई पति भारु बामनिया (38), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 6-विजय पिता भारु बामनिया उम (14), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 7-कान्ता पिता भारु बामनिया (14), निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 8-रागनी पिता रामचंद बामनिया (9) निवासी शिवगढ़ महुड़ा
  • 9-शवलीबाई पति मुकेश खपेड़ (35), निवासी शिवगढ़ महुड़ा

मासूम बच्ची समेत 2 गंभीर घायल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में पायल पिता सोमला परमार (19), और आशु पिता रामचंद बामनिया (5) शिवगढ़ महुड़ा शामिल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

jhabua news MP accident Jhabua road accident Jhabua railway crossing accident Jhabua accident Thandla road accident Meghnagar road accident van tanker collision Shivgarh Mahuda Jhabua Jhabua road accident 9 dead Van and truck collision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें