झाबुआ। Jhabua News: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस महोत्सव में पूरा देश राम भक्ति में लीन था।
ऐसे में हमारा एमपी कहां पीछे रहने वाला था। एमपी भी पूरा दिवाली की तरह सज गया। हर घर में दीप जलाए गए, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए गए। इसके साथ ही गांव और शहर को पूरी तरह से भगवामय कर दिया।
लोगों में रामभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसी बीच एमपी में कई जगहों पर गंगा जमुनी की तहजीब भी देखने को मिली, कहीं कोई विरोध भी दूसरे समुदायों के लोगों के द्वारा हिंदू धर्म को लेकर किए जाने की बात सामने आई।
एमपी में सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर रहते हैं। ऐसा ही प्रमाण हमें (Jhabua News) झाबुआ में भी देखने को मिला। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी सराहना भी की जा रही है।
बता दें कि सोमवार 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को भगवान श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इससे एक दिन पहले कुछ युवाओं ने (Jhabua News) झाबुआ जिले में क्रिश्चियन समुदाय के एक घर के ऊपर भगवा झंडा लगा दिया।
घटना (Jhabua News) झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव की है, जहां युवाओं का एक समूह भगवा झंडा लेकर ईसाई धर्म का पालन करने वाले दरबू अमलियार के घर के ऊपर चढ़ गया।
मामले के सामने आने के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसकी सराहना भी की जा रही है।
संबंधित खबर:Ram Mandir Ayodhya: भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से एक विशेष रथ पहुंचा अयोध्या
पुलिस से बोले घर मालिक शिकायत नहीं करनी
बता दें कुछ युवाओं ने दबतलाई गांव में कुछ युवाओं ने क्रिश्चियन समुदाय के एक घर के ऊपर भगवा झंडा लगा दिया। बताया जाता है कि उनके एक घर का एक हिस्सा जिसका उपयोग ईसाई धर्म के लोग अधिकतर संडे को सुबह की प्रार्थना के लिए किया करते हैं।
हालांकि यह चर्च नहीं घर है। इधर ईसाई धर्म वालों के घर पर भगवा झंडा लगाने की सूचना जैसे ही झाबुआ पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई, ताकि कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो।
पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उस घर के मालिक दरबू ने पुलिस से कोई शिकायत करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग घर की छत पर चढ़े थे और भगवा झंडा लगाया था, वे कोई अजनबी नहीं थे बल्कि उनके परिचित थे।
गांव में एक साथ मनाते हैं हर त्योहार
(Jhabua News) झाबुआ जिला राणापुर थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव के रहने वाले घर के मालिक दरबू का कहना है कि वह घर के ऊपर भगवा झंडा लगाने से उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
वह बताते हैं कि जब भी उनके गांव में कोई भी त्योहार आता है तो वे हर त्योहार को उत्साह से, मिलजुलकर मनाते हैं।
गांव में कोई अराजगकता नहीं हैं। यहां हम सभी मिलजुलकर सद्भाव से रहते हैं।
झंडा लगाने वाले लोग परिचित
झाबुआ के पुलिस अधिकारियों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ‘हमने उनसे मामले में कार्रवाई करने शिकायत के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
घर मालिक का कहना था कि उनके पास शिकायत करने जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि घर के ऊपर झंडा लगाने वाले लोग उनके परिचित थे।’ वह कोई शिकायत नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:
CG IFS Promotion: अधिकारियों को मिला प्रमोशन, इन पदों पर हुए पदस्थ