/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Jhabua-news-4.webp)
हाइलाइट्स
नकली सोने को असली बताकर बैंक को लगाया चूना
बैंक ने मैनेजर और अफसरों को किया सस्पेंड
जांच में आगे भी हो सकते हैं कई खुलासे
झाबुआसे श्रवण मालवीय की रिपोर्ट/Jhabua news: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि जिले के थांदला में बैंक में मूल्यांनकर्ता ने बैंक अफसरों के साथ सांठगांठ बांधकर 2 करोड़ 32 लाखो रुपए गबन कर लिए।
नकली सोने को असली बताकर बैंक को लगाया चूना
दरअसल, मामला झाबुआ के थांदला की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का है, जहां बैंक के ही मूल्यांनकर्ता ने बैंक अफसरों से सांठ-गाठ कर नकली सोने को असली बताकर गिरवी रखा और 2 करोड़ 32 लाख रुपए का लोन कई खाता धारकों को दिलवा दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jhabua-news-1-1-745x559.webp)
ऐसे हुई पुष्टि, आगे और भी खुलासों की उम्मीद
शुरुआती जांच में 73 लोन खाते संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से 29 खाताधारकों ने लिखित में 29 खाताधारकों ने लिखित में स्टेटमेंट पेश किया है।
वहीं 22 खाताधारकों ने दूरभाष पर बताया कि मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक ने हमें नकली सोना देकर बैंक में गिरवी रखवाया और लोन दिलवाया।
मामले की जांच की जा रही है, आगे जांच के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jhabua-news-5.webp)
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थांदला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के मुताबिक, 21 जून 2024 को थांदला की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के वर्तमान मैनेजर जगदीश चंद्र मरमट ने मय सबूतों के साथ एक आवेदन थाने (Jhabua news) में दिया था।
जिसके आधार पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठगी करने का मामला अरविंद नायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। इस आधार पर अरविंद नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Jhabua-news-6.webp)
बैंक ने मैनेजर और अफसरों को किया सस्पेंड
मामले सामने आने के बाद बैंक ने तत्कालीन बैंक के मेनेजर ब्रजेश शिवहरे और अफसर अमर सिंह अहिरवार को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में सच्चाई सामने आने पर और भी निर्णय लिए जा सकते हैं।
शातिर मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक थांदला के पास गांव सजेली सुरजी मोगजी साथ का है। आरोपी ने बैंक के अफसरों से सांठगांठ की और नकली सोने को असली बताकर बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया।
ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर: कई मंदिर डूबे-बहने लगी कारें, जानें बिना बारिश के कैसे आई बाढ़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें