Advertisment

बैंक अफसरों ने सांठगांठ से किया कांड: नकली सोने को असली बताकर लगाया करोड़ों का चूना; जानें क्या है पूरा मामला

Jhabua news: बैंक अफसरों ने सांठगांठ से किया कांड, नकली सोने को असली बताकर लगाया करोड़ों का चूना; जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
बैंक अफसरों ने सांठगांठ से किया कांड: नकली सोने को असली बताकर लगाया करोड़ों का चूना; जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • नकली सोने को असली बताकर बैंक को लगाया चूना
  • बैंक ने मैनेजर और अफसरों को किया सस्पेंड
  • जांच में आगे भी हो सकते हैं कई खुलासे
Advertisment

झाबुआसे श्रवण मालवीय की रिपोर्ट/Jhabua news: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि जिले के थांदला में बैंक में मूल्यांनकर्ता ने बैंक अफसरों के साथ सांठगांठ बांधकर 2 करोड़ 32 लाखो रुपए गबन कर लिए।

नकली सोने को असली बताकर बैंक को लगाया चूना

दरअसल, मामला झाबुआ के थांदला की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का है, जहां बैंक के ही मूल्यांनकर्ता ने बैंक अफसरों से सांठ-गाठ कर नकली सोने को असली बताकर गिरवी रखा और 2 करोड़ 32 लाख रुपए का लोन कई खाता धारकों को दिलवा दिया।

Jhabua-news

ऐसे हुई पुष्टि, आगे और भी खुलासों की उम्मीद

शुरुआती जांच में 73 लोन खाते संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से 29 खाताधारकों ने लिखित में 29 खाताधारकों ने लिखित में स्टेटमेंट पेश किया है।

Advertisment

वहीं 22 खाताधारकों ने दूरभाष पर बताया कि मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक ने हमें नकली सोना देकर बैंक में गिरवी रखवाया और लोन दिलवाया।

मामले की जांच की जा रही है, आगे जांच के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।

Jhabua-news

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थांदला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के मुताबिक, 21 जून 2024 को थांदला की मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के वर्तमान मैनेजर जगदीश चंद्र मरमट ने मय सबूतों के साथ एक आवेदन थाने (Jhabua news) में दिया था।

Advertisment

जिसके आधार पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठगी करने का मामला अरविंद नायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। इस आधार पर अरविंद नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

Jhabua-news-6.webp

बैंक ने मैनेजर और अफसरों को किया सस्पेंड

मामले सामने आने के बाद बैंक ने तत्कालीन बैंक के मेनेजर ब्रजेश शिवहरे और अफसर अमर सिंह अहिरवार को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में सच्चाई सामने आने पर और भी निर्णय लिए जा सकते हैं।

शातिर मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक थांदला के पास गांव सजेली सुरजी मोगजी साथ का है। आरोपी ने बैंक के अफसरों से सांठगांठ की और नकली सोने को असली बताकर बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर: कई मंदिर डूबे-बहने लगी कारें, जानें बिना बारिश के कैसे आई बाढ़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें