झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गाड़ियों पर हमले मामले में कांग्रेस पार्टी ने जोबट से कांग्रेस प्रत्यासी रहे पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह निष्कासन 6 साल के लिए किया गया है। कल कांतिलाल भूरिया व उनके बेटे व मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पर हमला हुआ था।
दरअसल पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मारपीट करने वाले युवक को छोड़ने की बात कहीं थी जिसको लेकर जबरदस्त खींचतान शुरू हो गई थी। महेश पटेल ने आरोप लगाया था कि यह मारपीट भाजपा के लोगों ने की लेकिन उनके समर्थक को पकड़ लिया गया था। इसके साथ महेश पटेल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सोने की चेन भी लूट ली गई है। जिस पर महेश पटेल ने थाने में आवेदन देकर कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया पर लूट और अपहरण का मामला भी दर्ज कराया है।
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गाड़ियो की फोटो के साथ किया ट्वीट
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साथियों न हम कभी किसी से डरें हैं और न कभी डरेंगे। मैं और श्री कांतिलाल भूरिया जी बिल्कुल ठीक हैं और सुरक्षित हैं । इन छोटे मोटे हमलो से हम डरते नही बल्कि मज़बूत होते हैं क्योंकि इससे साबित होता है कि हम सही राह पर हैं और हमारी अन्याय और शोषकों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने गाड़ियो की फोटो भी शेयर की है जिसमें तोड़फोड़ की गई है।
साथियों ,
न हम कभी किसी से डरें हैं और न कभी डरेंगे !!!
मैं और श्री कांतिलाल भूरिया जी बिल्कुल ठीक हैं और सुरक्षित हैं । इन छोटे मोटे हमलो से हम डरते नही बल्कि मज़बूत होते हैं क्योंकि इससे साबित होता है कि हम सही राह पर हैं और हमारी अन्याय और शोषकों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी !!! pic.twitter.com/k1wQYtityQ— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) March 17, 2022