MP News: झाबुआ में सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है जहां मेघनगर में 8 लाख 60 हजार रुपये उधार देने के बाद तीन साल में 75 लाख 10 हजार रुपये वसूल किए गए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल ने कहा कि अवैध सूदखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक संकट के समय तीन सूदखोरों ने 8 लाख रुपये उधार दिए थे। लेकिन बाद में उन्होंने ब्याज के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से 75 लाख रुपये वसूले। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों ने उनसे अधिक ब्याज वसूलने के लिए धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने बताया कि मेघनगर के जितेंद्र शर्मा, वेदप्रकाश बसेर और रंभापुर के राहुल दातला के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया है। डूंडका मेघनगर के विकास राठौर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने 2 अगस्त 2021 को व्यापार के लिए 6 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके लिए उन्होंने 3 साल में 68 लाख 50 हजार रुपये दे दिए हैं। जितेंद्र शर्मा ने मनमाना ब्याज वसूल किया है।
कुछ दिन पहले एक व्यापारी ने की थी आत्म हत्या
हाल ही में, झाबुआ के एक व्यापारी ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना में कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आए थे और पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हालांकि, कुछ दिनों के लिए इस मुद्दे पर हल्ला मचा, लेकिन सूदखोरी के धंधे पर कोई रोक नहीं लग पाई।
विकास ने तीन लोगों से लिया उधार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी और धमकी के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक शुक्ल के अनुसार अभी तक तीनों में से किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।