Advertisment

Jhabua Collector Accident Case: झाबुआ कलेक्टर के कार एक्सीडेंट केस में इस अधिकारी की बड़ी लापरवाही, जल्द होंगे सस्पेंड!

झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना के साथ हुए सड़क हादसे ने खनिज अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में कलेक्टर तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन जांच में सामने आई लापरवाही ने सभी को चौंका दिया है।

author-image
Vikram Jain
Jhabua Collector Accident Case: झाबुआ कलेक्टर के कार एक्सीडेंट केस में इस अधिकारी की बड़ी लापरवाही, जल्द होंगे सस्पेंड!

हाइलाइट्स

  • झाबुआ में कलेक्टर की कार हादसे के मामले में जांच।
  • खनिज अधिकारी जेएस भिड़े की लापरवाही उजागर।
  • कलेक्टर ने रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की अनुशंसा की।
Advertisment

Jhabua Collector Neha Meena Car Accident Case: मध्य प्रदेश के झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना (Jhabua Collector Neha Meena) की कार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी थी, इस हादसे में कलेक्टर बाल-बाल बचीं थी, अब इस एक्सीडेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस दुर्घटना के पीछे जिला खनिज अधिकारी जुवान सिंह भिड़े (JS Bhinde) की लापरवाही सामने आई है। अब अधिकारी भिड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

इस मामले की जांच में सामने आई खनिज अधिकारी भिड़े की लापरवाही ने प्रशासन को झकझोर दिया है। अब इस केस में उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार गई है। भिड़े के निलंबन की सिफारिश संभागायुक्त दीपक सिंह को भेज दी गई है। उन्हें कभी भी सस्पेंड किया जा सकता है। अधिकारी पर अवैध रेत परिवहन, लापरवाह रवैये और ड्यूटी में अनदेखी के गंभीर आरोप हैं।

कलेक्टर की कार को डंपर ने मारी थी टक्कर

दरअसल, कुछ दिन पहले झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की कार को डंपर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई थी। गनीमत रही कि नेहा मीना को कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही उनका ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षित हैं, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई, मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया था। डंपर भी जब्त किया था।

Advertisment

बंगले से निकलते ही टक्कर

घटना उस वक्त हुई जब कलेक्टर नेहा मीना 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर टीएल मीटिंग के लिए कलेक्टोरेट जा रही थीं। तभी बंगले से निकलते ही एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला को तुरंत सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में लिया गया। इसके बाद कुछ मिनटों में कलेक्टर मीना ने हिम्मत दिखाते हुई मीटिंग के लिए कलेक्टोरेट पहुंच गई थीं।

publive-image

हादसे के पीछे खुलासा, डंपर चालक ने खोले राज

कलेक्टर नेहा मीना की कार से टकराने वाले डंपर के चालक ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। चालक ने बताया कि वह अलीराजपुर से रेत लाकर कहीं उतार चुका था और वापस लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। घटना के समय डंपर खाली था, लेकिन उससे जुड़ी जानकारी ने पूरे अवैध रेत कारोबार की परतें खोल दीं।

डंपर रेत कारोबारी शांतिलाल बसेर का है, जिसके कई डंपर झाबुआ और आसपास के क्षेत्रों में बिना वैध रॉयल्टी और दस्तावेजों के रेत का परिवहन करते हैं। चालक ने यह भी बताया कि रणपुर इलाके में अवैध रेत के कई गोदाम बने हुए हैं, जहां से लगातार ऐसे डंपर रेत लेकर आते-जाते रहते हैं।

Advertisment

भिड़े ने नहीं उठाया कलेक्टर का फोन

चालक से मिली इस गंभीर जानकारी के बाद कलेक्टर ने तुरंत खनिज अधिकारी जेएस भिड़े को कार्रवाई के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इतना ही नहीं, भिड़े निर्धारित समय पर टीएल मीटिंग में भी नहीं पहुंचे, जिससे उनकी लापरवाही और स्पष्ट हो गई। इस रवैये से न सिर्फ हादसे की गंभीरता बढ़ी, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया कि खनिज विभाग का रवैया अवैध रेत कारोबार पर रोक लगाने को लेकर लचर है।

ये खबर भी पढ़ें...झाबुआ कलेक्टर की कार को डंपर ने मारी टक्कर, नेहा मीना बाल-बाल बचीं, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी

देरी से पहुंचे भिड़े, कार्रवाई से किया इनकार

खनिज अधिकारी जेएस भिड़े दोपहर करीब 1 बजे टीएल मीटिंग में पहुंचे, जबकि मीटिंग पहले से निर्धारित थी। सबसे हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने देरी का कोई कारण भी नहीं बताया।

Advertisment

कलेक्टर ने जब उन्हें डंपर चालक से मिली अवैध रेत परिवहन की जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा, तो भिड़े ने ना सिर्फ कार्रवाई से इनकार किया, बल्कि यह कहकर मामला टालने की कोशिश की कि "डंपर खाली था, इसलिए कार्रवाई नहीं बनती।"

प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, उजागर हुआ बड़ा रैकेट

खनिज विभाग की निष्क्रियता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाकर रणपुर में कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां कई अवैध डंपर खड़े मिले, रेत से भरा अवैध गोदाम भी मिला। जांच में यह भी सामने आया कि गोदाम आदिवासी की निजी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था।

प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतनी गंभीर अनियमितताओं के बावजूद भिड़े और खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

खनिज विभाग की कार्यशैली की जांच

इस कार्रवाई के बाद कलेक्टर नेहा मीना ने खनिज विभाग की गतिविधियों की गहराई से समीक्षा की और विभाग से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की। इसी दौरान पुलिस विभाग की ओर से भी बताया गया कि झाबुआ जिले में लगातार अवैध रेत से भरे डंपर आ-जा रहे हैं, लेकिन इस पर खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि खनन और रेत परिवहन की कार्रवाई का अधिकार पुलिस के पास नहीं है। जब भी वे खनिज विभाग को अवैध गतिविधियों की जानकारी देते हैं, तब भी विभाग मौन रहता है और कोई ठोस कदम नहीं उठाता।

ये खबर भी पढ़ें...लेडी CSP को असंवेदनशील औरत कहने वाले पूर्व MLA केपी त्रिपाठी को फटकार, संगठन से मिली ये हिदायत

भिड़े के आने के बाद से थमी कार्रवाई

इस मामले में खनिज अधिकारी भिड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। जांच में यह बात भी सामने आई कि जनवरी 2025 में जेएस भिड़े के धार से ट्रांसफर होकर झाबुआ आने के बाद, खनिज विभाग की गतिविधियां लगातार धीमी होती गईं।
अवैध खनन के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, और रेत माफिया खुलेआम सक्रिय हो गए।

खुद कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, भिड़े अधिकांश समय इंदौर में रहते हैं, वे न तो नियमित रूप से टीएल मीटिंग्स में शामिल होते हैं, और न ही प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हैं।

इन सभी गंभीर बिंदुओं को जोड़ते हुए कलेक्टर ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संभागायुक्त दीपक सिंह को भेजी है, जिसमें भिड़े पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और निलंबन की सिफारिश की गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

jhabua news Jhabua collector Neha Meena IAS officer Neha Meena Jhabua Collector Neha Meena Car Accident Jhabua Mineral Department Collector Accident Case Mineral Officer JS Bhide Negligence of Mineral Officer Jhabua SP Padam Vilochan Shukla Illegal Transportation of Sand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें