Advertisment

Jewellery Insurance : बैंक लॉकर में सुरक्षित नहीं हैं आपके गहने, जानिए पूरी खबर

Jewellery Insurance : बैंक लॉकर में सुरक्षित नहीं हैं आपके गहने, जानिए पूरी खबर Jewelery Insurance Your jewelry is not safe in the bank locker vkj

author-image
deepak
Jewellery Insurance : बैंक लॉकर में सुरक्षित नहीं हैं आपके गहने, जानिए पूरी खबर

Jewellery Insurance : अगर आपके पास कीमती गहने होते हैं और हमेशा डर बना रहता है कि गहने सुरक्षित हैं या नहीं। ऐसे में बहुत सारे लोग बैंक के लॉकर में अपनी महंगे गहने रखते हैं। लोग बैंक लॉकर को घर के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। हालांकि लॉकर में से सामान चोरी हो जाने पर बैंक इसकी गारंटी नहीं देते हैं। बैंकों का कहना होता है कि उसे लॉकर में रखे सामान की जानकारी नहीं होने की वजह से गारंटी नहीं दे सकता है।

Advertisment

गहनों का कराएं इंश्योरेंस

ऐसे में महंगे गहनों का आप इंश्योरेंस करा सकते हैं और बैंक लॉकर से गहनों के चोरी होने पर भी पॉलिसी के जरिए इसकी भरपाई हो जाती है। इंश्योरेंस कंपनियां ज्वेलरी की सुरक्षा को लेकर 2 तरह की स्कीम मुहैया कराती हैं। एक होम इंश्योरेंस पॉलिसी है और दूसरी स्‍टैंड-अलोन ज्वेलरी पॉलिसी है। होम इंश्योरेंस पॉलिसी में घर में रखे गहने पर सुरक्षा दी जाती है। वहीं गहने चोरी होने की स्थिति में पूरा पैसा नहीं मिल पाता है। अगर आपको गहनों की पूरी सुरक्षा चाहिए तो कंपनी की स्‍टैंडअलोन ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं।

स्‍टैंडअलोन ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी में 10 लाख रुपये तक के गहनों पर करीब 1000 रुपये तक हर महीने का प्रीमियम जमा करना होगा। इससे गहनों के चोरी या गायब होने की स्थिति में आपको गहनों के बराबर पूरे पैसे मिलेंगे। इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले गहनों का मार्केट वैल्युएशन के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि इंश्योरेंस कंपनी बीमा क्लेम करते समय गहनों की कीमत कम लगा देती है। किसी पॉलिसी को लेने से पहले कंपनी के रिफंड नियमों को जान लेना चाहिए। स्‍टैंडअलोन ज्वेलरी इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय प्राकृतिक आपदा वाले सेक्शन पर खासा ध्यान रखना चाहिए।

bank locker bank locker charge bank locker charges bank locker insurance bank locker jewellery box bank locker room bank locker rules bank locker rules in hindi bank locker security bank lockers sbi bank locker charges what is bank locker bank locker jewellery organizer bank locker rules in tamil bank locker rules malayalam bank locker theft bank locker tips home insurance policy insure your jewelry Jewellery Insurance jewellery locker jewelry insurance jewelry insurance policy locker rbi guidelines for bank locker safe deposit locker stand-alone jewelry policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें