Advertisment

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की फाइनल डेट घोषित, पहले चरण में इन शहरों को मिलेगी हवाई सेवा

Jewar Airport: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए खुशखबरी! जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा और 45 दिन के भीतर उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

author-image
Shaurya Verma
jewar-airport-flights-start-30-october-2025-indigo-air-india-express hindi news zxc (2)

हाइलाइट्स

  • 30 अक्टूबर से जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू
  • पहले चरण में 10 शहरों के लिए सीधी उड़ानें
  • इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस होंगी पहली कंपनियां
Advertisment

Jewar Airport:  गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घोषणा की है कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2025 को होगा। एयरपोर्ट शुरू होने के 45 दिनों के भीतर यहां से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी।

पहले चरण में 10 शहरों के लिए उड़ानें

उड्डयन मंत्री के अनुसार, पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद सहित 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इसके लिए इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से बातचीत पूरी हो चुकी है।

पहले चरण में उड़ानें इन शहरों के लिए प्रस्तावित हैं

क्रमांकशहर का नामएयरलाइन कंपनी
1बेंगलुरुइंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस
2मुंबईइंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस
3कोलकाताइंडिगो
4हैदराबादइंडिगो
5चेन्नईइंडिगो
6पुणेएयर इंडिया एक्सप्रेस
7जयपुरइंडिगो
8अहमदाबादइंडिगो
9गुवाहाटीइंडिगो
10पटनाएयर इंडिया एक्सप्रेस
Advertisment

जेवर एयरपोर्ट की विशेषताएं

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर में बनाया जा रहा है और इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा।

पहले चरण में 1 रनवे और 1 टर्मिनल होगा।

एयरपोर्ट सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को हैंडल कर सकेगा।

सभी चरण पूरे होने के बाद एयरपोर्ट की क्षमता 7 करोड़ यात्रियों प्रति वर्ष होगी।

1 लाख वर्गमीटर में फैले टर्मिनल भवन में 28 एयरक्राफ्ट स्टैंड होंगे।

40 एकड़ में MRO हब (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल) और 80 एकड़ में मल्टी-मॉडल कार्गो हब बनाया जाएगा।

Advertisment

एयरपोर्ट का विकास एक स्विस कंपनी कर रही है।

यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं

उड्डयन मंत्री ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट समेत देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को जल्द ही कई नई सुविधाएं मिलेंगी।

फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) सुविधा अगले दो महीनों में शुरू होगी।

एयरपोर्ट पर पुस्तकालय (Library) सुविधा उपलब्ध होगी।

यात्रियों और बच्चों के लिए किड जोन की व्यवस्था की जाएगी।

एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।

हिंडन एयरपोर्ट पर नई फ्लाइट नहीं

मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) पर फिलहाल कोई नई उड़ान शुरू नहीं की जाएगी। यहां पर पहले एयरपोर्ट एक्सटेंशन का काम पूरा किया जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट क्यों है खास?

जेवर एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक बड़ा विकल्प होगा। यह एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव को कम करेगा और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) के लिए भी एक नया केंद्र बनेगा।

Advertisment

ध्यान दें 

जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ 30 अक्टूबर 2025 को होगा और इसके 45 दिन के भीतर इंडिगो व एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। पहले चरण में 10 शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्रियों को फ्री वाई-फाई, लाइब्रेरी और किड जोन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी।

UP IPS Transfer: 7 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर बनीं ममता रानी चौधरी,देखें पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल कर सबको चौंका दिया है। मंगलवार को 16 वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले के बाद बुधवार को 7 आईपीएस (IPS) अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गईं। इस कदम को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Jewar Airport Jewar Airport Flights 2025 Noida International Airport Opening Date Which Flights Are Available From Jewar Airport? Indigo Flights From Jewar Airport Air India Express Flights From Jewar Airport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें