Advertisment

Jet Airways: जेट एयरवेज का बड़ा फैसला, कई कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ बिना वेतन छुट्टी पर भी भेजेगा

author-image
Bansal News
Jet Airways: जेट एयरवेज का बड़ा फैसला, कई कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ बिना वेतन छुट्टी पर भी भेजेगा

Jet Airways: इस वक्त की बड़ा खबर सामने आ रही है जहां विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने उड़ानों के शुरू करने में परेशानियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने कई कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी।

Advertisment

बता दें कि विमानन कंपनी को नया मालिक मिलने के बाद अभी तक ये कंपनी अपने उड़ानें शुरू नहीं कर पाई है। जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर बने असमंजस के माहौल के बीच जालान कालरॉक कंर्सोटियम (जेकेसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘हम एनसीएलटी की प्रक्रिया के मुताबिक कंपनी की कमान अपने हाथों में आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें कहीं अधिक समय लग रहा है। इसकी वजह से हमें निकट भविष्य में कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय लेने होंगे ताकि नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके क्योंकि एयरलाइन अभी तक हमारे अधिकार में नहीं आई है।’’ जेकेसी ने कहा कि एयरलाइन को पुन: शुरू करने की दिशा में अहम प्रगति हो रही है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने कहा था कि अक्टूबर 2022 तक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कर्मचारियों की वेतन कटौती 50 प्रतिशत तक होगी। सीईओ और सीएफओ के लिए कटौती की मात्रा अधिक होगी। प्रभावित कर्मचारियों के लिए अस्थायी वेतन कटौती और बिना वेतन के छुट्टी (एलडब्ल्यूपी) एक दिसंबर से प्रभावी होगी। बता दें कि फिलहाल जेट एयरवेज में 250 कर्मचारी काम रहे है।

गौरतलब है कि एयरलाइन को directorate general of civil aviation से इस साल मई में ही हवाई परिचालन का प्रमाणपत्र मिल गया था। लेकिन इसके बावजूद जेट एयरवेज का परिचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

Advertisment
delhi Jet Airways airline company employee salray cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें