Advertisment

Jet Airways : जेट एयरवेज ने लिया बड़ा फैसला संजीव कपूर को बनाया मुख्य कार्यपालक अधिकारी

Jet Airways : जेट एयरवेज ने लिया बड़ा फैसला संजीव कपूर को बनाया मुख्य कार्यपालक अधिकारी Jet Airways: Jet Airways took a big decision, made Sanjeev Kapoor as Chief Executive Officer SM

author-image
Bansal News
Jet Airways : जेट एयरवेज ने लिया बड़ा फैसला संजीव कपूर को बनाया मुख्य कार्यपालक अधिकारी

मुंबई। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने संजीव कपूर को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की। कुछ दिन पहले, जेट एयरवेज ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया था। जेट एयरवेज फिर से अपना परिचालन शुरू करने की तैयारियों में लगी हुई है। कर्ज बोझ बढ़ने के बाद उसे अपना परिचालन बंद करना पड़ा था जिसके बाद जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने उसे नया जीवन दिया है।

Advertisment

जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख साझेदार मुरारी लाल जालान ने कहा, ‘‘सीईओ के रूप में संजीव और सीएफओ के रूप में विपुल का साथ पाकर मुझे विश्वास है कि जेट एयरवेज अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करेगी।’’कपूर ओबेरॉय होटल्स ऐंड रेजॉटर्स में प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्पाइसजेट, गोएयर तथा विस्तारा में भी कई पदों पर काम किया है।एयरलाइन ने कहा कि कपूर जेट एयरवेज के साथ चार अप्रैल से कामकाज शुरू करेंगे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें