Jet Airways Founder Arrested: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन देर रात जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोयल फंसे है।
जाने पूरा मामला
आपको बताते चलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED के मुंबई ऑफिस बुलाया गया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। आरोप में कहा जा रहा है कि, 538 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। आज मामले में आगे स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED हिरासत की मांग करेगी। इसके पहले ED ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे।
जानिए मामले में बैंक ने क्या कहा
आपको बताते चलेें, केनरा बैंक ने आरोप लगाते हुए कहा, जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कपंनियों यानी ‘रिलेटेड कंपनियों’ को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया।
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि, गोयल परिवार के पर्सनल खर्चे – जैसे स्टाफ की सैलरी, फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंस, सब जेट एयरवेज से ही होते थे। इस प्रकार में मामले में बड़ी गड़बड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें
Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी
Sukma Bike Rally: सुकमा से कोटा तक निकली बाइक रैली, 500 से ज्यादा बाइक यात्री हुए शामिल
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?