मुंबई। (भाषा) अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथकवास में रह रही हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह ‘बिल्कुल ठीक’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जानकारी, बिल्कुल सही है। कोरोना मुझ तक पहुंच गया और मैं संक्रमित हो गई। लेकिन आपको बता दूं कि मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और मैं बिल्कुल ठीक हूं। इसलिए मुझको लेकर परेशान और चिंतित न हों।’’ अभिनेत्री ‘दिल मिल गए’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे लोकप्रिय शो में काम करने के लिए मशूहर हैं। उन्होंने लगातार प्यार जताने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 435 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई।
View this post on Instagram