Advertisment

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: विवादों के बाद जेनिफर को मिली खुशखबरी, नए म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर

मिसेज रोशन सिंह सोढी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को नई खुशखबरी मिली है।

author-image
Bansal News
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: विवादों के बाद जेनिफर को मिली खुशखबरी, नए म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां पर पॉपुलर कॉमेडी शो में गिना जाता है वहीं पर इस शो से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मिसेज रोशन सिंह सोढी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को नई खुशखबरी मिली है। वे एक म्यूजिक वीडियो में काम करेगी। बता दें कि, मेकर्स असित मोदी समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगाकर एक्ट्रेस चर्चा में आई थी।

Advertisment

म्यूजिक वीडियो में निभाई मां की भूमिका

आपको बताते चलें, जेनिफर मिस्त्री ने एक म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की है. इसमें वह 3 साल की बच्ची की मां की भूमिका निभाती हैं और उसके लिए लोरी गाती हैं.इसे लेकर जेनिफर कहती हैं, ''एक दशक से ज्यादा समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग करने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है. जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग कर रही थी तो  मुझे कई प्रपोजल मिलते थे लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे तब उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं कर सकी थीं।

काफी सालों बाद मिला अच्छा प्रोजेक्ट

आगे जेनिफर कहती है कि, “अब, मैं फ्री हूं क्योंकि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं. ये म्यूजिक वीडियो मेरे होमटाउन जबलपुर में शूट किया गया था और मैं इसकी शूटिंग करते हुए बहुत इमोशनल भी हो गई थी, क्योंकि असल जिंदगी में मैं 10 साल की बेटी की मां हूं. मुझे इसकी शूटिंग में मजा आया, यह एक अच्छा ब्रेक था और पूरी टीम को लगा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स लेने चाहिए और ज्यादा काम करना चाहिए."

यौन शोषण को लेकर लगाया था आरोप

आपको बताते चलें,  तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने के बाद अचानक से जेनिफर ने शो मेकर्स प्रोड्यूसर असित मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ मानसिक और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इसके चलते कई एक्ट्रेसेज के बयान सामने आए थे। लेकिन इस मामले को लेकर बताया कि, मामले को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जांच जारी है और मैं उम्मीद कर रही हूं कि कुछ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

पढ़ें ये भी- 

AIIMS Vacancy: एम्स में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता

Amarnath Yatra: कश्मीर में भारी बारिश जारी, अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन स्थगित

Bhopal Food License: बड़ी खबर, इन 343 व्यापारियों पर गिरी गाज! भोपाल एडीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

Advertisment

ICG Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए इंडियन कोस्टगार्ड में निकली भर्ती, इस पते पर ऑफलाइन करें आवेदन

jenifer mistry jennifer mistry latest news jennifer mistry music album jennifer mistry new music video taarak mehta ka ooltah chasmah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें