मुंबई। मुंबई के जुहू समुद्र तट पर जेलीफिश द्वारा काटे जाने के बाद तीन बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए हैं। एक नागरिक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आधी रात के बाद करीब 12.20 बजे समुद्र तट पर पानी के करीब चलने के दौरान यह लोग उस जेलीफिश की चपेट में आ गए।
इलाज के बाद सभी की छुट्टी
अधिकारी ने कहा, “चार से छह साल की उम्र के तीन बच्चे और 20 साल की दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, “उन्हें पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।” हालांकि, लाइफगार्ड ने समुद्री तट पर आने वाले सभी लोगों को कहा है कि वह यहां अंधेरे में घूमते समय थोड़ा अलर्ट रहे।
साथ ही, पानी में उतरने से भी परहेज करने को कहा है।इससे पहले साल 2018 में भी गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान मूर्तियों के विसर्जन के लिए समुद्र में उतरे गिरगांव चौपाटी पर कई लोगों को जेलीफिश ने डंक मार दिया था।
ये भी पढ़ें:
Weight Gain: अचानक एक हफ्ते में बढ़ जाए इतना वजन तो हो जाइए सावधान, पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट
Haryana News: हरियाणा के नूंह में अब सुधर रहे हैं हालात, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में दी जाएगी ढील
Punjab News: जालंधर में 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से फंसा मजदूर, बचाव अभियान जारी
IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा
X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का ‘गोल्डन टिक’ हटा, पढ़ें विस्तार से