/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jehan.jpg)
अबुधाबी। भारत के जेहान दारुवाला (jehan daruwala) ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह देश के पहले ड्राइवर बने जिन्होंने फॉर्मूला 2 (formula-2) की रेस जीती। मुंबई फालकन्स (Mumbai Falcons) के जेहान दारूवाला का फार्मूला थ्री एशियाई चैम्पियनशिप में चमकदार प्रदर्शन रहा। फॉर्मूला टू चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 साल के भारतीय सत्र की अंतिम फॉर्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे.
https://twitter.com/DaruvalaJehan/status/1358062085725249536
रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरुआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की, जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गए. जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फॉर्मूला टू रेस जीत ली। उनके जापानी साथी युकी सुनोड दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे, जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें