Advertisment

Jeff Bezos: जानिए 10 मिनट की इस अंतरिक्ष यात्रा में कितना हुआ खर्च, प्रति मिनट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Jeff Bezos: जानिए 10 मिनट की इस अंतरिक्ष यात्रा में कितना हुआ खर्च, प्रति मिनट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे Jeff Bezos: Know how much was spent in this 10-minute space journey, you will be surprised to know the cost per minute nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Jeff Bezos: जानिए 10 मिनट की इस अंतरिक्ष यात्रा में कितना हुआ खर्च, प्रति मिनट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली। Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने 20 जुलाई, दिन मंगलवार को अंतरिक्ष में कदम रखा था। इसके साथ ही जेफ अंतरिक्ष में कदम रखने वाले सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अपनी कंपनी Blue Origin के New Shepard रॉकेट से अंतरिक्ष में कदम रखा। करीब 10 मिनट तक धरती के बाहर स्पेस की सीमा में समय बिताने के बाद बेजोस अपने तीन सह यात्रियों के साथ धरती पर लौट आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 10 मिनट के इस ट्रिप में जेफ बेजोस ने कितना खर्च किया?

Advertisment

हर मिनट इतना खर्च

डेलीमेल में छपी एक खबर के अनुसार, बेजोस के इस 10 मिनट के सफर की कीमत थी 5.5 अरब डॉलर यानी कम से कम 40 हजार करोड़ रूपये। अगर हर मिनट के हिसाब से देखा जाए तो प्रति मिनट 4 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। जेफ से साथ इस यात्रा में उनके भाई मार्क और एविएशन एक्सपर्ट वॉली फंक भी गई थीं। इन तीनों के अलावा चौथी सीट के लिए टिकट की नीलामी की गई थी।

लोग अब आलोचना कर रहे हैं

वहीं अब जेफ बेजोस के इस सफर को लेकर आलोचना भी होने लगी है। लोग कह रहे हैं कि इतनी सी ट्रिप के लिए इतने पैसे खर्च करना कितना सही है। इसपर, बेजोस ने कहा कि वो आगे चलकर स्पेस में इंडस्ट्रीज स्थापित करना चाहते हैं जिससे धरती का पर्यावरण खराब न हो।

स्पेस में जाने वाले सबसे युवा शख्स बने ऑलिवर

नीलामी में जिस शख्स ने पहले टिकट जीता था उसने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में 18 साल के ऑलिवर के पिता ने अपने बेटे के लिए इस टिकट को खरीदा। इसके साथ ही ऑलिवर स्पेस में जाने वाले सबसे युवा शख्स बन गए। बतादें कि Blue Origin ने अपने आने वाली फ्लाइट्स के लिए भी 10 करोड़ डॉलर में टिकट बेच दिया है। इसी साल Blue Origin की दो और कमर्शल फ्लाइट्स अंतरिक्ष जाएंगी।

Advertisment

चार लोग इसमें सवार थे

बतादें कि बेजोस की कंपनी Blue Origin की यह पहली फ्लाइट थी जिसमें इंसानों को ले जाया गया है। 20 जुलाई को चार ऐस्ट्रोनॉट- जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क, एक्सपर्ट पायलट वॉली फंक और स्टूडेंट ऑलिवर डेमन इस फ्लाइट में सवार हुए थे। बतादें कि ब्लू ऑरिजन की न्यू शेफर्ड रॉकेट एक सबऑर्बिटल फ्लाइट है। जो ध्वनी की तीन गुना रफ्तार से अंतरिक्ष की ओर गया था। यह तब तक सीधा अंतरिक्ष की जाता रहा जब तक कि उसका ज्दातर ईंधर खत्म नहीं हो गया।

जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन

उपर जाने के बाद रॉकेट से कैप्सूल अलग हो गया। कैप्सूल में ही चारों ऐस्ट्रोनॉट्स मौजूद थे। इसके बाद बूस्टर सही-सलामत धरती पर लौट आया। वहीं कैप्सूल उपर कुछ देर के लिए जीरो ग्रैविटी में रहा। इसके बाद कैप्सूल भी धरती पर लौट आया। इसकी पूरी उड़ान 10 मिनट 18 सेकंड की रही। लैंडिग के बाद जेफ बेजोस ने कहा- यह अविश्वसनीय था, मैं वहां हैरान था कि जीरो ग्रैविटी कितनी आसान थी, एकदम प्राकृतिक। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन बताया।

Jeff bezos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें