जीतू-ताई की मुलाकात: अचानक सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी, इस मुद्दे पर हुई बात!
यूनियन कार्बाइड कचरे पर किचकिच सुमित्रा महाजन से हुई जीतू की मुलाकात पूर्व लोकसभा स्पीकर से मिले PCC चीफ जहरीले कचरे से नुकसान पर जताई चिंता पीथमपुर में जलाने के विरोध में जीतू पटवारी जीतू एमपी सरकार से पूछे कई सवाल कहा- कचरा जलने से रोके सरकार यूनियन कार्बाइड कचरे पर बोलीं ताई ये लोगों के जीवन और भविष्य से जुड़ा सवाल कोर्ट का आदेश मान्य, लेकिन विकल्प खोजना भी जरूरी इस पर वैज्ञानिकों की राय लेनी चाहिए-महाजन