Advertisment

पटवारी ने तहसीलदार को हड़काया: नामांतरण के लिए 20 हजार कहां से दे गरीब किसान,2 दिन में करो काम वरना तहसील में दूंगा

Jeetu Patwari Scolded Tehsildar: मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक किसान की शिकायत पर तहसीलदार को हड़का दिया। कहा, नामांतरण के लिए 20 हजार कहां से दे गरीब किसान, इनका काम 2 दिन में करो काम वरना तहसील में दूंगा

author-image
BP Shrivastava
Jeetu Patwari Scolded Tehsildar

Jeetu Patwari Scolded Tehsildar: मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोगों के काम सरकारी महकमे को हड़काकर करा रही है। ऐसा की एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मोबाइल फोन पर एक तहसीलदार को इसी अंदाज में नामांतरण के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। तहसीलदार साहब बोल रहे हैं ...नमस्कार ! आप कहां विराज रहे हो अभी... मैं जीतू पटवारी बोल रहा हूं। ये काका हैं रघु दी रजक। मैं इनको हाथ से चिटठी खिलकर भेज रहा हूं। इनका काम दो दिन में नहीं हुआ तो मैं 4-5 दिन में तहसील में कलेक्ट्रेट रेट में सबको 'उता' पर कर दूंगा। अर्थात कलेक्ट्रेट में धरना दे दूंगा। इनका नामांतरण का काम लीगल है। इसके लिए 20 हजार रुपए कहां से देंगे।

Advertisment

एक बुजुर्ग पहुंचा था शिकायत लेकर

मामला कुछ इस तरह हुआ.. एक बुजुर्ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे... नामांतरण के लिए काफी दिनों से भटक रहे बुजुर्ग ने अपनी समस्या पीसीसी चीफ पटवारी को बताई। उन्होंने तहसीलदार की शिकायत भी की। बस, इतना सुनना था और जीतू पटवारी भड़क गए। उन्होंने मौके से ही तहसीलदार को फोन लगाकर जमकर हड़काया...

ये भी पढ़ें: MP News में बड़ा हादसा: खेत में सेना का फाइटर जेट विमान क्रैश, हादसे के बाद लगी आग। Karaira

गरीब किसान नामांतरण के 20 हजार रुपए कहां से देगा

दरअसल, जीतू पटवारी एक विवाह समारोह में शामिल होने रायसेन जा रहे थे। इस दौरान बाड़ी तहसील के भारकच्छ गांव के रहने वाले रघु दी रजक से उनकी मुलाकात हुई। फरियादी ने उन्हें बताया कि, उनसे नामांतरण के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। ये सुनकर जीतू पटवारी ने मौके से ही तहसीलदार प्रमोद उईके को फोन लगा दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग का काम न हुआ तो वो कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।

Advertisment

MP Vidhan Sabha 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से होगा शुरू, 9 दिन होंगी बैठकें, अधिसूचना जारी

MP Vidhan Sabha 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल नौ दिन बैठकें होंगी, जबकि छह दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय सत्र की तैयारियों में जुट गया है।विधानसभा का बजट सत्र 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कारण 10 मार्च से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल पहुंचकर इस समिट का शुभारंभ करेंगे। इसी वजह से मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। यह मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Jeetu Patwari Scolded Tehsildar MP Congress bps Raisen New
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें