Advertisment

Jeetu Patwari : सरकार करती है बीमा कंपनियों की दलाली : जीतू पटवारी

Jeetu Patwari : सरकार करती है बीमा कंपनियों की दलाली : जीतू पटवारी jeetu-patwari-government-brokers-insurance-companies-jeetu-patwari-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Jeetu Patwari : सरकार करती है बीमा कंपनियों की दलाली : जीतू पटवारी

भोपाल। सरकार बीमा कंपनियों की Jeetu Patwari दलाली करती है। किसानों को उनका पैसा मिलना चाहिए। साथ ही सरकार फिर से बिजली के दाम बढ़ाने वाली है। ये बात जीतू पटवारी ने सरकार को निशाना साधते हुए कही। उनके अनुसार ये विज्ञापन की सरकार बीमा कम्पनियों की दलाली करती है। शिवराज सिंह को ये तमगा मध्यप्रदेश के कृषि विभाग में ये तमगा दिया है। उनके अनुसार सरकार ने 7 हजार 600 करोड़ रुपये की राशि बैंको ने जमा कर ली। जबकि सरकार को कुछ नहीं दिया। इस सरकार ने किसानों का पैसा खा लिया। इंदौर में जीतू पटवारी के संरक्षण में कार्यकर्ता एक लाख रामायण बाटेंगे।

Advertisment

किसानों को 100,200 रुपये के चेक मिले —
30 प्रतिशत किसानों को राशि मिली है। नियम में ये है कि 50 खराब फसलों को 100 प्रतिशत खराब माना जाए। जबकि शाजापुर में 90 प्रतिशत फसलें खराब हुई थीं। बीमा को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं किया जा रहा है बल्कि बीमा कम्पनियों को ही मालामाल किया जा रहा है। निजी बीमा कम्पनियों के 60 प्रतिशत बीमा मुनाफे को किसानों तक पहुचाने के लिए काम करना चाहिए।

फिर बढ़ाने वाली है बिजली के दाम
जीतू पटावारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार बिजली का दाम फिर से बढ़ाने वाली है। बिजली को बनाने में घपले और घोटाले हो रहे हैं। कोयले को लेकर सरकार ने करोड़ो अरबो रुपये का घोटाला किया है। लोगो को लूटना सरकार का काम है। साथ ही उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री आने की खबरों का मतलब है पुराना मुख्यमंत्री कमजोर है। सिंधिया जी क्या बने हमे उससे कुछ फर्क नही पड़ता,हमारे लिए मध्यप्रदेश के हितों की चिंता है। भारत मे सबसे ज्यादा बिजली की कीमत मध्यप्रदेश में ही है।

शराबबंदी की जगह दुकाने हुई डबल —
शराब बंदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की दुकानें शिवराज सरकार ने डबल की है। शराब बंदी की जगह शराब की बढ़ोतरी की है। कमलनाथ जी के नेतृत्व में जो हमारी सरकार बनी उसे शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा ने गिराया है। विश्वास के बयान पर पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमीदिया में बच्चे कैसे मरे ये चिकित्सा शिक्षा मंत्री बताए!

Advertisment
bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today jeetu patwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें