/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/poster-12.webp)
हाइलाइट्स
- कीमत 26.78 लाख रुपये से शुरू
- 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस
- 50 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स
New Car Launch:जीप इंडिया ने एक बार फिर SUV सेगमेंट में हलचल मचा दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर SUV Compass का नया Track Edition लॉन्च किया है। शानदार डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर और पावरफुल इंजन के साथ आई यह कार हर SUV प्रेमी का ध्यान खींच रही है।
नई Compass का लुक हुआ और स्टाइलिश
Jeep Compass Track Edition मॉडल एस पर आधारित लिमिटेड एडिशन है। इसके एक्सटीरियर में पियानो ब्लैक एक्सेंट्स, स्पेशल डेकल डिजाइन और ‘Track Edition’ बैजिंग दी गई है, जो इसे और स्पोर्टी बनाते हैं। 18 इंच डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स इसकी रोड प्रजेंस को और दमदार बनाते हैं।
ये भी पढ़ें:पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, फिर आशिक ने किया ऐसा कांड मच गया हड़कंप!
लग्जरी और प्रीमियम इंटीरियर
इस एडिशन के इंटीरियर में नई टुपेलो लेदरेट सीट्स दी गई हैं। डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर डार्क एस्प्रेसो स्मोक क्रोम फिनिश से कार को प्रीमियम टच मिलता है। सीट्स पर स्प्रूस बेज स्टिचिंग और Jeep लोगो इसकी पहचान को और खास बनाते हैं। Compass Track Edition पाँच आकर्षक कलर ऑप्शंस—पर्ल वाइट, ब्रिलिएंट ब्लैक, टेक्नो मेटैलिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड और ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे में उपलब्ध है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इस SUV में 2.0 लीटर मल्टीजेट II टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 HP की पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। साथ ही यह 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट्स में आती है।
फीचर्स और सेफ्टी
Jeep Compass Track Edition में 10.1 इंच Uconnect 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, Alpine साउंड सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ABS, EBD, Electronic Stability Control, Hill Start Assist और Rear Seat Reminder समेत 50 से ज्यादा एडवांस फीचर्स शामिल हैं।
कीमत और वेरिएंट्स
Compass Track MT की एक्स-शोरूम कीमत 26.78 लाख रुपये है। Compass Track AT की कीमत 28.64 लाख रुपये और Compass Track AT 4x4 की कीमत 30.58 लाख रुपये रखी गई है।
Jeep Compass Track Edition सिर्फ एक SUV नहीं, बल्कि एडवेंचर और लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। दमदार परफॉर्मेंस, सेफ्टी और प्रीमियम डिजाइन इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/c-1r-300x189.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jep-1-300x189.webp)
चैनल से जुड़ें