JEE Main Result 2022:आईआईटी और एनआईटी का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बडी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main Result 2022) मेन 2022 सेशन 1 के रिजल्ट को अतिशीघ्र ही जारी किया जा सकता है।
बता दें जेईई मेन (JEE Main Session 1) पहले सत्र की परीक्षा में दो पेपर हुए थे और दोनों का रिजल्ट अब एक साथ जारी किए जाने की संभावना है। जेईई मेन 2022 सेशन 1 के रिजल्ट की घोषणा 10 जुलाई को की जा सकती है।
इस एग्जाम की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. पिछले कुछ सालों में ऐसा कई बार देखने को मिला है. जहां आंसर की जारी होने के कुछ दिनों के भीतर ही रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाता है. ऐसे में इस बार भी छात्रों को उम्मीद है कि रिजल्ट अब किसी भी समय जारी की जा सकती है. आंसर की के जरिए छात्र अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
जेईई मेन 2022 के रिजल्ट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स को देख सकेंगे. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन 2022 रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में दी गई डीटेल्स को साइट पर भरना होगा.
ये है रिजल्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका
रिजल्ट चेक करने के लिए JEE Main Result 2022
-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा.
-अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जेईई मेन 2022 सत्र 1 रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा.
-यहां एक नया पेज ओपन होगा.
-इसके बाद यहां मांगी जा रही जानकारी को भरकर लॉगिन करना होगा.
-फिर रिजल्ट फाइल स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में ओपन हो जाएगा.
-रिजल्ट को चेक कर के डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.