जेईई (JEE) मेंस 2020 के रिजल्ट्स शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे घोषित किये गए। पूरे देश में कुल 24 बच्चों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जिसमें गुजरात के निसर्ग चड्ढा (NISARG CHADHA) का नाम सबसे ऊपर है। जेईई मेंस में सफल होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं… जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए आज से यानि 12 सितंबर 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
गुजरात के निसर्ग ने हासिल किए 100 प्रतिशत
गुजरात के निसर्ग चड्ढा ने JEE Main 2020 में 100 प्रतिशत हासिल कर पहला रैंक हासिल किया है। निसर्ग का सपना साइंटिस्ट बनने का है। उनके माता-पिता वड़ोदरा के यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट हैं। निसर्ग 2018 में 10वीं में 98 प्रतिशत स्कोर लाने के बाद से ही JEE की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए थे।
इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं अपना स्कोर
परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
मोबाइल पर देखें रिजल्ट
अपने स्मार्टफोन पर google chrome या कोई अन्य ब्राउजर ओपन करें। अब ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके होमपेज पर JEE Main Result 2020 लिंक दिखाई देगा। यहां क्लिक करने पर ‘JEE Main April/ September Result 2020 लिखा होगा। अब यहां Login करने के लिए अपनी डिटेल्स भरें। आपका JEE Main रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
दो बार होती है JEE Main परीक्षा
JEE Main की परीक्षा साल में दो बार होती है। फर्स्ट राउंड इस साल जनवरी में हुआ था। दूसरी परीक्षा अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में यह परीक्षा टल गई जिसे सितंबर में संपन्न कराया गया।
दरअसल इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड के जरिए किया गया था।