नई दिल्ली। JEE-Main January Session 2023 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी संस्करण में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की।
जानिए नतीजों की बात
इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “50 उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं।” एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है बल्कि सामान्यीकृत अंक है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा।