Advertisment

JEE Main 2025 Result: जेईई मेंस में 14 छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, MP के माजिद मुजाहिद हुसैन बने स्टेट टॉपर

JEE Main 2025 Session 1 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 फरवरी मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के पहले सत्र एक के परिणाम जारी कर दिए हैं।

author-image
Shashank Kumar
JEE Main 2025 Result

JEE Main 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 फरवरी मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2025 Session 1 Result) के पहले सत्र एक के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार देश में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त की है। इनमें राजस्थान के आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और दिल्ली के दक्ष व अन्य शामिल हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के माजिद मुजाहिद हुसैन ने एमपी में टॉप किया है।

Advertisment

JEE Main 2025 Result toppers list

MP के माजिद मुजाहिद हुसैन बने स्टेट टॉपर

JEE Main 2025 परीक्षा में मध्य प्रदेश के माजिद मुजाहिद हुसैन ने 99.999 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में टॉप किया है। एमपी से किसी भी उम्मीदवार ने जेईई मेंस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त नहीं किया है। वहीं, राजस्थान के आयुष सिंघल ने इस साल JEE Main 2025 Session-1 परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल करके अपने राज्य का नाम रोशन किया है।

JEE Main 2025 Result State wise topper

इंदौर के अथर्व ऐरन बने शहर के टॉपर

MP के माजिद मुजाहिद हुसैन जहां राज्य टॉपर रहे, वहीं इंदौर के अथर्व ऐरन ने 99.991 पर्सेंटाइल हासिल करके शहर में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि ने इंदौर के छात्रों के लिए नई मिसाल कायम की है।  

टॉपर्स की सूची 

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों के अलावा, 24 छात्रों ने 99 से 100 पर्सेंटाइल के बीच स्कोर किया है। इनमें दिल्ली के हर्ष झा, राजस्थान के रजीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया और राजस्थान के सक्षम जिंदल शामिल हैं।  

Advertisment

इस बार JEE Main के टॉपर्स की सूची में एक छात्र विदेश से भी शामिल है। सब्यसाची चौधरी, जो भारत से बाहर रहते हैं, उन्होंने 99 पर्सेंटाइल हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  

13 भाषाओं में आयोजित हुई थी परीक्षा  

JEE Main 2025 Session-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। बीई और बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 304 शहरों में 608 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था।

यह परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई। इसके अलावा, परीक्षा भारत से बाहर 15 शहरों में भी आयोजित की गई, जिनमें दुबई, सिंगापुर, कुवैत, काठमांडू और वाशिंगटन शामिल हैं।  

Advertisment

ये भी पढ़ें: इस तरीके से मिनटों में बनेगा PAN 2.0, जानें डिटेल्स

JEE Mains में बढ़ रही छात्रों की रुचि  

इस साल JEE Main 2025 में कुल 13,11,544 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 12,58,136 ने परीक्षा दी। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है, जो छात्रों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है।  

JEE Main 2025 के दूसरे सत्र JEE Advance 2025 की तैयारी अब छात्रों ने शुरू कर दी है। NTA ने अगले सत्र की तारीखों की घोषणा जल्द ही करने की उम्मीद जताई है।

ऐसे चेक करें स्कोर

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईई मेंस सेशन 1 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उमीदवार रिजल्ट का पीडीएफ़ निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
Advertisment

ये भी पढ़ें: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी: संभाल चुके हैं मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी

JEE Main 2025 Result JEE Main 100 Percentile List NTA JEE Main Result Ayush Singhal JEE Main JEE Main Toppers List JEE Main Session 1 Result JEE Main Exam 2025 MP JEE Main Topper Indore Topper Atharva Airan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें