JEE Main 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 फरवरी मंगलवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2025 Session 1 Result) के पहले सत्र एक के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार देश में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त की है। इनमें राजस्थान के आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और दिल्ली के दक्ष व अन्य शामिल हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के माजिद मुजाहिद हुसैन ने एमपी में टॉप किया है।
टॉपर्स की सूची
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अन्य छात्रों में दिल्ली के हर्ष झा, राजस्थान के रजीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया और राजस्थान के सक्षम जिंदल शामिल हैं। इसके अलावा, 24 छात्रों ने 99 से 100 पर्सेंटाइल के बीच स्कोर किया है।
खबर अपडेट की जा रही है..