JEE Main 2024 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसी के साथ इंफॉर्मेशन ब्रॉशर और डिटेल्ड सिलेबस भी रिलीज कर दिया गया है। जैसा की पहले ही कहा गया था एनटीए ने जेईई मेन 2024 का सिलेबस भी कम किया है। इसी के साथ उम्मीदवार अब बदले हुए और कम सिलेबस के साथ परीक्षा देंगे। परीक्षा के बारे में जानने से पहले जान लेते हैं कि किस विषय से टॉपिक हटाए गए हैं और ये कौन से टॉपिक हैं।
मैथ्स से ये टॉपिक हटे हैं
मैथेमेटिकल इंडक्शंस
मैथेमेटिकल रीजनिंग
थ्री डायमेंशनल ज्योमेट्री के कुछ टॉपिक
फिजिक्स से ये टॉपिक हटे हैं
कम्यूनिकेशन सिस्टम्स
एक्सपेरिमेंटल स्किल्स से कुछ टॉपिक
केमिस्ट्री से ये टॉपिक हटे हैं
फिजिकल क्वांटिटीज एंड देयर मेजरमेंट्स इन केमिस्ट्री, प्रिसिजन और एक्योरेसी, सिग्निफिकेंट फिगर्स
स्टेट्स ऑफ मैटर
थॉमसन एंड रदरफोर्ड्स एटॉमिक मॉडल्स एंड देयर लिमिटेशंस
सर्फेस केमिस्ट्री
ए – ब्लॉक एलिमेंट्स
जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स
हाइड्रोजन
एनवारमेंटल केमिस्ट्री
पॉलिमर्स
केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ
सवालों की संख्या में नहीं हुआ है कोई बदलाव
इस बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि सिलेबस में कटौती जरूर हुई है लेकिन हर विषय में जितने सवाल करने थे अभी भी उतने ही करने हैं। सवालों की संख्या में बदलाव नहीं हुआ है। यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों में 25-25 सवाल करने हैं, जैसा निर्देश दिया हो, उस हिसाब से। पेपर वन और पेपर 2ए और 2बी के पार्ट वन के हर सेक्शन के हर सब्जेक्ट में च्वॉइसेस दी गई हैं।
इस डेट पर होगा एग्जाम
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है। जनवरी सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा। वहीं दूसरे सेशन का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच होगा। डिटेल और अपडेट जानने के लिए jeemain।nta।ac।in पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार के 5 साल को बताया काला अध्याय, जानें पूरी खबर
Azam Khan: आजम खान की फिर बढ़ी मुसीबत, अब रामपुर पब्लिक स्कूल को सात दिन में खाली करने का नोटिस
Indian Railway: त्योहारों में अब नहीं होना होगा परेशान, दिल्ली रेल मंडल चलाएगा 115 स्पेशल ट्रेने