Advertisment

JEE Main 2023: 12 जनवरी तक कर लें जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ! मई में होगी परीक्षा

author-image
Bansal News
JEE Main 2023: 12 जनवरी तक कर लें जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ! मई में होगी परीक्षा

JEE Main 2023: जैसा कि, परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है वहीं पर जेईई मेंस के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है इसे लेकर ही बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें अब आप एप्लीकेशन फॉर्म 12 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएगे जिसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर चेक और अप्लाई कर सकते है।

Advertisment

दो सेशन में होगी परीक्षा

आपको बताते चलें कि, जेईई मेन परीक्षा2023 का पहला सत्र 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होगा, जबकि दूसरा चरण अप्रैल में होना है। परीक्षा के लिए आवंटित किए गए शहरों की जानकारी जनवरी के दूसरे सप्ताह में दी जाएगी। बता दें कि, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस सामान्य पुरुष आवेदकों के लिए फीस 1,000 और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 है।

मई में होगीजेईई एडवांस परीक्षा

आपको बताते चले कि,  जेईई एडवांस 2023 परीक्षा मई 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है। जेईई एडवांस की तारीखें संबंधित आईआईटी द्वारा परीक्षा आयोजित करने के बाद जारी की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट और पिछले परीक्षा ट्रेंड के अनुसार कहा गया है कि, जेईई एडवांस का आयोजन नीट यूजी परीक्षा आयोजन के बाद किया जाएगा। वहीं, अगर नीट यूजी की बात करें तो यह 07 मई को निर्धारित है।

nta nic JEE Advanced in JEE Main Exam 2023 JEE Advanced 2023 JEE Advanced 2023 exam date JEE Advanced eligibility criteria JEE Advanced Exam Date 2023 JEE Main 2023 jee main 2023 april session education news hindi news jee main in april JEE Main Jan Exam date 2023 jee main january session jeemain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें