नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से 4 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। किसी भी सेंटर से नकल की भी खबर सामने नहीं आई थी।
वीसी रेड्डी ने किया टॉप
वहीं जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले है। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है।
इस लिंक पर रिजल्ट देखें:
नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
फीमेल टॉपर बनी नयकांती नागा भाव्या श्री
इसी जोन की नयकांती नागा भाव्या श्री फीमेल टॉपर है। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वो जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट के साथ आईआईटी गुवाहाटी ने आज फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।
परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल
आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की।’’ देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है।
Shimla Jain Temple: अमर्यादित कपड़े पहन कर आने पर जैन मंदिर में रोक, जानें किन कपड़ो को नहीं पहन सकते
CG NEWS: छत्तीसगढ भ्रमण पर निकले नागालैंड NIT के स्टूडेंट्स
18 June Ka Rashifal: रविवार का दिन इनके लिए होगा खास, क्या कहती है आपकी राशि