JEE Advanced Result 2022 live: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जेईई के परीक्षार्थियों के लिए आईआईटी बॉम्बे ने आज 11 सितंबर, 2022 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा/JEE Advanced के परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पास हुए छात्र प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन लेते है।
वेबसाइट पर कर सकते है चेक
आपक बताते चलें कि, छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 की मेरिट लिस्ट भी घोषित की गई। यहां पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करके जेईई एडवांस 2022 फाइनल आंसर की भी देख सकते हैं। जैसा कि, इस परीक्षा का आयोजन , 28 अगस्त को किया गया था जिसमें 1.56 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
जानें कितना रहा कट ऑफ
आपको बताते चले कि, यहां पर इस साल के रिजल्ट में एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले लेवल पर है. दूसरी ओर, सामान्य वर्ग के लिए, पिछले साल से थोड़ी बढ़त देखने के लिए मिली है। . सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है. यह 2021 में 87.9 प्रतिशत, 2020 में 90.3 और 2019 में 89.7 प्रतिशत थी. जबकि EWS के लिए कट-ऑफ 63.11, SC के लिए 43.08, ST के लिए 26.7, और OBC के लिए 67.0 है. जबकि पिछले साल ये EWS के लिए कट-ऑफ 68.02, SC के लिए 46.8, ST के लिए 34.6, और OBC के लिए 68.02 थी।